सपा-बसपा नदी के दो किनारे : अमर सिंह
नई दिल्ली: Exit Poll के अनुमानों के बीच सपा-बसपा के संभावित गठबंधन की चर्चाओं पर अमर सिंह ने कहा है कि सपा और बसपा नदी के ऐसे दो किनारे हैं जो साथ बह तो सकते हैं लेकिन मिल नहीं सकते. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 30 सालों से मायावती सुप्रीम कोर्ट में ये प्रबंध करने में लगी हैं कि किसी भी हाल में मुलायम सिंह और शिवपाल यादव जेल चले जाएं. ऐसे में अमर सिंह ने सवालिया लहजे में पूछा कि क्या अखिलेश यादव अपने पिता को जेल में डालना चाहते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि मायावती से सपा का गठबंधन मुलायम सिंह को जेल भेजने की कीमत पर ही संभव है.
वैसे उन्होंने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि ये हर राजकुमार की आदत होती है कि जीत गए तो मेरा चेहरा और हार गए तो दूसरे का सिर या दूसरे पर ठीकरा. अमर सिंह ने सपा यादव परिवार में कलह में खुद को खलनायक कहे जाने पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ईश्वर की कृपा है कि मैं साफ निकल गया और मुलायम सिंह की धर्मपत्नी ने खुद कह दिया कि खलनायक रामगोपाल यादव थे.