पेटीएम के हर ट्रांजेक्शन पर अब दो प्रतिशत टैक्स
ऑनलाइन वॉलेट पेटीम भी अब फ्री नहीं रह गया है. कंपनी ने घोषणा की है कि अब से क्रेडिट कार्ड के जरिए पेटीएम वॉलेट में ट्रांजेक्शन करने पर 2 प्रतिशत टैक्स देना होगा. उधर पेटीएम के इस ऐलान के बाद एक दूसरी ऑनलाइन वॉलेट कंपनी मोबिक्विक ने घोषणा कर दी है कि वो अब भी निशुल्क सेवाएं देती रहेगी.
फ्री नहीं रहा पेटीएम, हर ट्रांजेक्शन पर लगेगा दो प्रतिशत टैक्स Image Source: PTI
बता दें कि नोटबंदी के बाद डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए पेटीएम ने भी खुद को निशुल्क सेवा घोषित कर दिया था. कंपनी ने अभी भी कहा है कि क्रेडिट कार्ड के आलावा बाकी ट्रांजेक्शन पर ये टैक्स लागू नहीं होगा. कंपनी का कहना है कि उससे फिलहाल 5.5 करोड़ ग्राहक और 14 लाख से ज्यादा मर्चेंट जुड़े हैं.
अलीबाबा के इन्वेस्टमेंट वाली पेटीएम ने कहा कि उसके पास ऐसी शिकायतें मिलीं थीं कि उसकी सुविधाएं इस्तेमाल करने वाले कुछ लोग क्रेडिट कार्ड के जरिए ई-वॉलेट में पैसा डालकर मुफ्त कर्ज का फायदा उठा रहे थे. इस पैसे को ये लोग बाद में अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेते थे जिसका इन्हें कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ता था.