मायावती ने नहीं ठुकराया अखिलेश से चुनाव बाद गठबंधन का प्रस्ताव
लखनऊ : यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान आज समाप्त हो गया. इसी के साथ शाम से ही टीवी चैनलों में एग्जिट पोल आने आरंभ हो गए हैं और अधिकतर पोल्स में उत्तर प्रदेश में बीजेपी के सबसे आगे दिखाया जा रहा है. वहीं गौर करने की बात यह है कि यूपी में त्रिशंकु विधानसभा के आसार दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में गठबंधन की राजनीति होना तय है. एग्जिट पोल के अनुमानों को देखकर जहाँ अखिलेश यदि ने अपनी बुआ और बसपा सुप्रीमो मायावती से हाथ मिलाने की बात कही वहीँ मायावती ने भी अखिलेश के इस प्रताव को सिरे से नहीं ठुकराया और चुनाव परिणाम आने के बाद अखिलेश के प्रस्ताव पर गौर करने की बात कही ।
बीबीसी से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि यदि जरूरत होगी तो वह बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए बीएसपी से बातचीत करेंगे. वहीं, टाइम्स नाऊ चैनल से बातचीत में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश यादव के प्रस्ताव पर कहा कि 11 तारीख को चुनाव परिणाम आ जाने के बाद वह अखिलेश के प्रस्ताव पर जरूरत पड़ने के बाद गौर करेंगी. मायावती ने कहा कि भाजपा को दूर रखने के मुद्दे पर वो 11 मार्च के बाद गौर करेंगी.