लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों ने जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगा दिया है। वहीं आखिरी चरण की वोटिंग आठ मार्च को है और 11 मार्च को नतीजे सबके सामने होंगे। इसी बीच हाल ही में सभी नेताओं ने जमकर रैलियां और रोडशो किए। पीएम मोदी भी हाल ही में वाराणसी में काल भैरव और काशीविश्वनाथ मंदिर गए और उनकी वहां पर मौजूदगी से बड़ा जन सहलाब निकाल आया। इसी बीच अगर बात करें कि सबसे ज्यादा रैलियां किसने की हैं ? तो राज्य के सीएम अखिलेश यादव सबसे आगे हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव के प्रचार में उन्होंने 5 हफ्तों में 221 रैलियां कीं। इसके दूसरे नंबर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य रहे। मौर्य ने 150 सभाएं कीं।

अखिलेश यादव ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत 24 जनवरी को सुल्तानपुर से की थी। बीते 36 दिनों में अब तक वह 221 रैलियां कर चुके हैं। इस हिसाब से देखें तो अखिलेश ने हर दिन लगभग ढाई से तीन घंटे का समय किसी हेलिकॉप्टर या प्राइवेट प्लेन में ही गुजारा। वहीं बात करें अगर पीएम नरेंद्र मोदी की तो उन्होंने 4 फरवरी से चुनावी अभियान शुरू करते हुए अभी तक 23 सभाएं ही कीं। पीएम मोदी ने 11 जिलों में एक ही जगह सभा की, जबकि 6 जिलों में उन्होंने दो-दो जगह सभाएं कीं। वहीं कुछ और बीजेपी नेताओं की बात करें तो योगी आदित्यनाथ ने 75 से 80 के बीच, राजनाथ सिंह ने 90 जनसभाएं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 100 जनसभाएं की। वहीं कांग्रेस की बात करें तो पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 45 जनसभाएं और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने 65 जनसभाएं की।

इसके अलावा बसपा सुप्रीमो मायावती भी प्रचार में किसी से कम नहीं रहीं। उन्होंने भी 52 सभाएं कीं और लगभग 55 घंटे हवा में किसी विमान या हेलिकॉप्टर में गुजारे। चुनाव जीतने के लिए सभी ने खूब रैलियां की हैं। किसकी महनत सफल होगी इसका पता तो आगामी 11 मार्च को ही चलेगा। बहरहाल इस चुनाव में सबसे ज्यादा रैलियां करने का रिकॉर्ड अखिलेश यादव ने अपने नाम कर लिया है। इसके अलावा अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव ने 33 जनसभाएं कीं।