संसाधन और प्रशिक्षण मिले तोे क्षेत्र में होगें युवाओं के जलवे: संदीप
सुलतानपुर। कूरेभार क्षेत्र के ग्राम पटना सैदखानपुर में महात्मा गाॅधी स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एवियांस ग्रुप आॅफ कम्पनीज के प्रबन्ध निदेशक संदीप वर्मा रहे। इस प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच मोतीगंज व सेमरौना के बीच खेला जिसमें मोतीगंज की टीम विजयी रही। सूर्या को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ दी मैच व सुरेन्दर यादव को सभी मैंचों में अच्छे प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ दी सीरिज का पुरस्कार दिया गया।
प्रतियोगिता के दौरान वह उपस्थित खिलाड़ियो एवम् दर्शको को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संदीप वर्मा ने ग्रामीणांचल में प्रतिभा की कमी नही ग्रामीण के युवाओ को समुचित संसाधन और प्रशिक्षण मिले तोे क्षेत्र का नाम रोशन करेगे युवा खिलाडी। खेल को खेल भावना से खेले खिलाडी और दर्शक भी खिलाडियो को उत्साहवर्धन करते रहना चाहिए। इसके पश्चात् उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कियाए और अपनी कम्पनी के सौजन्य से वहां उपस्थित युवा खिलाड़ियों को टीशर्ट भी वितरित किया। इस मौके पर टूर्नामेन्ट के आयोजक अजीत वर्माए अध्यक्ष मान सिंहए उपाध्यक्ष मनोज यादवए नीतिश सिंहए एसण्आईण् संजय सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।