सैमसंग ने सोमवार को ए सीरीज के दो और फोन ए7 और ए5 लॉन्च किए हैं. कंपनी का दावा है कि ये दोनों फोन डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट यानि धूल और पानी से सुरक्षित हैं.
गैलेक्सी ए7 में 5.7 इंच और ए5 में 5.2 इंच की स्क्रीन दी गई है. दोनों फोन्स में एल्यूमिनियम फ्रेम और 3डी कर्व्ड ग्लास की बॉडी है. रियर और फ्रंट दोनों कैमरे 16 मेगापिक्सल के हैं. इनमें फ्लोटिंग शटर बटन है यानि सेल्फी लेने में ज्यादा आसानी होगी.

ये दोनों स्मार्टफोन डुअल सिम हैं और एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलते हैं. फोन में अमोलेड डिस्प्ले है. इनमें 3 जीबी की रैम दी गई है. सैमसंग गैलेक्सी ए5 में 3000 एमएएच की बैटरी और ए7 में 3600 एमएएच की बैटरी है. ये स्मार्टफोन ब्लैक और गोल्ड- दो कलर्स में उपलब्ध होंगे.
ए5 की कीमत है 28,990 रुपये और ए7 की कीमत 33,490 रुपये है. हालांकि युवाओं को टार्गेट करने वाले फोन थोड़े महंगे लगते हैं, लेकिन कंपनी का दावा है कि इसमें पैसा वसूल फीचर्स की भरमार है.