बेंगलुरु टेस्ट: पुजारा-रहाणे ने कराई तीन इंडिया की वापसी
बेंगलुरु: बेंगलुरू टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है. बेशक तीसरे दिन के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम, भारत के मुकाबले कुछ बेहतर स्थिति में है, लेकिन विराट कोहली ब्रिगेड मुकाबले से पूरी तरह बाहर नहीं हुई है. दूसरी पारी में टीम इंडिया को इस स्थिति में पहुंचाने का बहुत कुछ श्रेय चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 79) और अजिंक्य रहाणे (नाबाद 40) की शानदार बल्लेबाजी को जाता है. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए अब तक 93 रन की साझेदारी निभाकर ऑस्ट्रेलियाई खेमे की चिंता बढ़ा दी है. ओपनर लोकेश राहुल ने भी 51 रन की जुझारू पारी खेली. चिन्नास्वामी स्टेडियम का विकेट कठिन होता जा रहा है, ऐसे में आखिरी दो दिन इस पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं रहने वाला. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को मिली 87 रन की बढ़त कम करने के बाद टीम इंडिया के खाते में अभी 126 रन हैं और उसके छह विकेट गिरने बाकी हैं. आगे के बल्लेबाज भी ठीक-ठाक योगदान देने में कामयाब रहे तो टीम इंडिया चौथी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को चुनौतीपूर्ण टारगेट दे सकती है.
तीसरे दिन स्टंप्स के समय टीम इंडिया की दूसरी पारी का स्कोर चार विकेट पर 213 रन है. अब तक गिरे चार में से तीन विकेट तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के खाते में आए हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम लंच से पहले अपनी पहली पारी में 276 रन बनाकर आउट हुई. भारतीय लेग स्पिनर रवींद्र जडेजा ने छह विकेट लिए जबकि ऑफ स्पिनर आर. अश्विन के खाते में दो विकेट आए.