त्राल में आतंकियों से मुठभेड़, पुलिस कॉन्सटेबल शहीद, दो आतंकी ढेर
श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों और अतंकवादियों के बीच करीब 12 घंटे तक चली मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया और दो आतंकवादी मारे गए।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकवादी आकिब भट उर्फ अकिब मौलवी, एक अन्य आतंकवादी सैफउल्लाह उर्फ ओसामा मारे गए हैं। आकिब पिछले 3 वर्षों से इस क्षेत्र में सक्रिय था और आतंकवादी सैफउल्लाह उर्फ ओसामा पाकिस्तानी आतंकवादी था और जैश ए मोहम्मद के लिए काम करता था। उन्होंने बताया कि इस अभियान की अगुआई करने वाले पुलिस कांस्टेबल मुजूर अहमद नायक शहीद हो गए। अभियान कल शाम 7 बजे से शुरू हो कर आज सुबह 6.30 बजे तक चला। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में छिपे आतंकवादी भट ने तड़के अपने पिता को फोन कर उन्हें अलविदा कहा। वह स्थानीय निवासी था और उसका पैतृक मकान त्राल के हायना में था।