सुलतानपुर: मज़दूर की मौत और अबैध खनन की पुस्टि के बाद भी धड़ल्ले से हो रहा है खनन आखिर क्यो?प्रसासन की भूमिका पर बड़ा सवाल
बल्दीराय/सुलतानपुर। तहसील के ही थाना कूरेभार अंतर्गत राघवपुर गांव में
अबैध खनन मामले में मजदूर की मौत के बाद भी प्रसासन की कुम्भकर्णी नींद
है कि टूटने का नाम नहीं ले रही है।खनन की पुष्टि के बाद भी वेखौफ खनन
जारी है और प्रसासन सब कुछ जानते हुए भी अनजान बना है।
थाना कुड़वार व् गोसाईगंज में खनन माफियाओं पर नकेल कसने के बाद उन्होंने
तहसील बल्दीराय के थाना छेत्र को ठिकाना बना बेखौफ अबैध खनन करवा खुद के
साथ ही प्रसासन की मोटी कमाई का जरिया बने है।प्रसासन की मिलीभगत कहे य
अज्ञानता अबैध खनन थमने का नाम नहीं ले रही है।बुधवार को थाना कूरेभार के
राघवपुर गांव में अबैध खनन के दौरान हुई मजदूर की मौत के बाद भी खनन थमने
का नाम नहीं ले रही है और प्रसासन अब भी इन पर ठोस कार्यवाही के वजाय
अपनी नाकामी छिपाने में लगा है और खनन माफिया लगातार धरती का सीना चीरने
में लगे है।सूत्रों की माने तो यह गोरख धंधा पुलिस व् राजस्व महकमे की
मोटी आमदनी का जरिया बना है।खनन स्थलों पर गौर करे तो कूरेभार का
राघवपुर, सेवरा, मझवारा,चंदौर,के अलावा थाना बल्दीराय व् वलीपुर चैकी के
दर्जन भर चिन्हित स्थल इन खनन माफियाओं के निशाने पर है जहाँ प्रतिदिन
ट्रक व् ट्रैक्टरों से मिट्टी की खुदाई करवा गैर जनपद के भट्ठों पर बेचीं
जाती है।वसूली पर गौर करे तो गांव स्तर के छुटभैए इसमे मध्यस्थ बन ऊपर तक
सेटिंग कर इस काले धंधे को अंजाम दे रहे है।आखिर कब थमेगा यह
गोरखधंधा?विंधादीन की तरह कितनो की जिंदगी होगी मिट्टी के रेत में
दफन?जैसे गंभीर प्रश्न ग्रामीणों के जेहन में है वही शासन व् अदालती
आदेशो को दरकिनार कर होरहे अबैध खनन को रोकने की चुनौती प्रसासन को भी कम
नहीं है।यह गोरखधंधा थमेगा अथवा इसी तरह चलता रहेगा इसको लेकर ग्रामीणों
में चरचा देखी जा रही है।
क्या कहना है एसडीएम व सीओ का
इस बावत सीओ बल्दीराय ने बताया कि सभी थाना पर सुचना दे दी गयी है कोई भी
अबैध खनन करते पाया गया तोकड़ी कार्यवाही होगी वही उप जिलाधिकारी बल्दीराय
चंद्र शेखर मिश्र ने बताया कि किसी भी दसा में अबैध खनन करने वालो को
बख्सा नहीं जायेगा वे चाहे कितने ही असरदार क्यो न हो।
त्योहार को देख प्रशासनिक अधिकारियों व पीस कमेटी ने की बैठक
सुलतानपुर। नगर कोतवाली में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी बैठक
का आयोजन किया गया। जिसमे सभी जिले के नागरिक रहे उपस्थित। इस बैठक में
एक दूसरे का समर्थन करने को लेकर चर्चा की गई। जहा सभी ने किसी के साथ
दुर्व्यवहार न करने की अपील की। .वही अधिकारियों ने कहा कि एक दूसरे के
साथ मिलजुल कर त्यौहार को मनाये। जिससे किसी को कोई परेशानी न हो और कोई
मतभेद न उत्पन्न हो जिससे की त्यौहार का मजा बेकार हो जाय। वही होली की
सभी को एडवांस बधाई दी।