वाराणसी: वाराणसी में करीब पांच किलोमीटर लंबा रोड शो करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विद्यापीठ में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, पहले आए दिन घोटालों की हेडलाइन बनती थी कि इतने रुपए गए। पहले सिर्फ गए, गए, गए.. । और अब कितने आए, आए, आए.. की खबर आती है।

सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 8 नवंबर को आठ बजे रात को जब नोटबंदी का ऐलान किया तो यह सपा बसपा और कांग्रेस सभी दल इकट्ठे हो गए और एक दूसरे से बचने का उपाय पूछने लगे। नोटबंदी से सबकी नैया डूबी इसीलिए ये इकट्ठे हुए। बहनजी तो कह रही थीं कि मोदीजी आठ घंटे का वक्त तो दे देते।

सर्जिकल स्ट्राइक से देश की सेना ने सीमापार जाकर दिन में तारे दिखाए। उन्होंने बिना नाम लिए विरोधियों को घेरा और कहा कुछ ऐसे भी नेता हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक सबूत मांग रहे थे।

उन्होंने कहा कि पश्चिम भारत आर्थिक रूप से विकास कर रहा लेकिन पूर्वी भारत और पूर्वांचल का विकास नहीं हो रहा है। इस असंतुलन की वजह से ही भारत का ठीक से विकास नहीं हो पा रहा है। मैं इस असंतुलन को ठीक करना चाहता हूं।

पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि मार्क ट्वेन ने कहा था कि हमारा बनारस इतिहास से भी पुराना है। यह दुनिया का बेजोड़ नगर है। उन्होंने कहा कि अगर कुछ दिक्कतें दूर हो जाए तो दुनिया जैसे सोचती है वैसा बनारस बन सकता है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड-शो रविवार को रोड शो किया। इस दौरान उन्हें लोगों का जबरदस्त समर्थन मिला। सड़कों पर लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा।

उनका रोड शो पुलिस लाइन से रोड शो शुरू हुआ जो कि काशी विद्यापीठ पहुचा। पीएम एक खुली गाड़ी में सवार होकर रोड शो किया। यह रोड शो शहर के पांडेयपुर, तेलियाबाग, पटेल आदि इलाकों से होते हुए काशी विद्यापीठ पर पहुंचा। कुछ देर बाद ही अब प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मलदहिया चौक में पहुंच चुके हैं।

रोड शो के शुरू करने के लिए पीएम रविवार शाम वाराणसी के एयरपोर्ट पहुंचे और फिर पुलिस लाइन से रोड शो शुरू किया। रोड-शो के समय में थोड़ा बदलाव भी किया गया था। पहले दोपहर 2.35 पर पीएम मोदी को वाराणसी पहुंचना था लेकिन वे साढ़े चार बजे पहुंचे। यह रोड शो तकरीबन पांच किलोमीटर का था।