मेगा जाॅब फेयर में पांच सौ से अधिक लोगों को मिला रोजगार
लखनऊ। प्रदेश के लगभग पांच सौ युवाओं को आज यहां श्री शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स में आयोजित हुये मेगा जाॅब फेयर में रोजगार मिला। गत वर्ष की तरह इंस्टीट्यूशंस ने आज मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया। इस फेयर में प्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग पचास इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, यूनिवर्सिटी एवं डिग्री कॉलेजेस के लगभग एक हजार छात्र एवं छात्राओं भाग लिया। रोजगार देने आयी 30 से अधिक कंपनीज ने इंटरव्यू के परिणाम घोषित कर दिये जिसमें 500 से अधिक छात्र एवं छात्राओं को रोजगार का अवसर मिला। इस अवसर पर ज्ञान मिल्क, ययूरेका फोब्र्स, एजिस, आई सी आई सी आई, सोनाटा फाइनेंस, सुराविए जैसे बड़े ब्रांड भी रिक्रूटमेंट के लिए मौजूद थी। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष निर्मेश सिंह ने बताया कि श्री शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स व्यक्तित्व विकास एवं रोजगार उद्यम को लेकर कटिबद्ध है, और इस दृष्टिगोचर को फलीभूत करने के लिए मेगा जॉब फेयर का आयोजन हुआ। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता प्रकट की और बताया कि आने वाले समय में ऐसे रोजगार एवं करियर विकास से संबंधित कार्यक्रम के अयोजन अपने कॉलेज के साथ प्रदेश के अन्य कॉलेजस में समय समय पर करते रहेंगे। सभी छात्र एवं छात्राओं में परिणाम की जानकारी के बाद उत्साहित दिखे।