अमित शाह के विवादास्पद बोल, यूपी को ‘कसाब’ की बीमारी से ग्रसित बताया
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सियासत में रोज नए शब्द गढ़े जा रहे हैं. स्कैम शब्द की अलग-अलग व्याख्या के बाद बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश 'कसाब' नामक बीमारी से परेशान है.
आजमगढ़ के अतरौलिया में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश 'कसाब' नामक बीमारी से परेशान है. 'क' का मतलब कांग्रेस से यूपी परेशान रहा. 'स' का मतलब सपा से उत्तर प्रदेश परेशान है, 'ब' का मतलब बसपा से भी उत्तर प्रदेश परेशान रहा. अमित शाह ने कहा कि इस 'कसाब' को उत्तर प्रदेश से बाहर निकालिए.
इसके बाद गोरखपुर के खजनी में अमित शाह ने कहा कि पूरे प्रदेश मे भाजपा की आंधी चल रही है. उन्होंने अखिलेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मेट्रो चालू नहीं तो हरी झंडी किसको दिखा दी?
अखिलेश जनता की आंख में धूल झोंक रहे हैं. बुआ-भतीजे यूपी का विकास नहीं कर सकते. केंद्र से आया पैसा चाचा-भतीजा लूटकर ले गए.
उन्होंने कहा कि यूपी के गरीब किसान का पैसा सपा के गुंडे खा गए. हम यूपी के विकास के लिए वोट मांगने आए हैं. सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता इस बार 'कसाब' से मुक्ति पा ले. अमित शाह ने कहा कि 'कसाब' से मेरा मतलब दूसरा मतलब निकाल लीजिएगा. उन्होंने कहा कि जब तक 'कसाब' को खत्म नहीं करोगे, तब तक उत्तर प्रदेश का विकास नहीं होने वाला.