अखिलेश व सुप्रीमो मायावती की रैली तय करेगी सरकार बनने की दिशा
आसिफ मिर्जा
सुलतानपुर। सोमवार का दिन सुलतानपुर जिले के लिए अहम् दिन माना जा रहा
है। यहाँ बसपा सुप्रीमो मायावती इसौली के महेशरगंज में जनसभा संबोधित
करेंगी। इस सभा में कई खाटी सपाई बसपा में शामिल होकर पार्टी को मजबूत
करेंगे। इस रैली से अमेठी जिला भी प्रभावित होगा। मुख्यमंत्री अखिलेश की
सुलतानपुर लम्भुआ और सदर में जनसभा होगी। सबसे दिलचस्प सभा सदर विधान सभा
की मानी जा रही है। यहाँ मुख्यमंत्री प्रिया मर्डर मामले में जनता से
सीधा संवाद करेंगे। इसके अलावा अमितशाह और मनोज तिवारी बीजेपी प्रत्यासी
के लिए वोट मांगेंगे।
सपा के अच्छे नही है संकेत
सदर विधान सभा के लिए चुनावी टोटका है कि यहाँ जिसकी सीट निकलती है
प्रदेश में सरकार भी बनती है। भीड़ इकठ्ठा करने के लिए विधायक अरुण वर्मा
एड़ी छोटी का जोर लगा दिए है। सूत्रो का कहना है कि नुमाये में कार्यक्रम
में मुख्यमंत्री को विरोध भी झेलना पड़ सकता है। इस विधान सभा के कई खाटी
सपाई बसपा में शामिल होंगे। हलाकि विधायक अरुण का कहना है कि रैली में 50
हजार की भीड़ इकठ्ठा होगी।
शत् प्रतिशत मतदान करने वाले परिवार के छात्र को किया जाएगा पुरस्कृत
सुलतानपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ की तरफ से आगामी 27 फरवरी को शत् प्रतिशत
मतदान कराने हेतु आवश्यक बैठक उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के
जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन हुई। जिला
निर्वाचन अधिकारी द्वारा अनवरत किये जा रहे शत् प्रतिशत मतदान हेतु
प्रयास को हमारा संगठन तथा सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं का पूरा योगदान
मिल रहा है। शिक्षक संघ के युवा मंत्री डाॅ. हृषिकेश भानु सिंह ने अपने
संगठन के माध्यम से सभी विद्यालयों के अध्यापकों से बच्चों के अभिभावकों
को अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर मतदान कराने अवश्य ले जाये।
संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेन्द्र नारायण मिश्र ने संगठन की मजबूती
एवं शत्-प्रतिशत मतदान के लिए बच्चों द्वारा अभिभावकों को प्रेरित करें।
संगठन में विभिन्न ब्लाकों से आये अनिल यादव के नेतृत्व में बृजेश यादव,
उमेश यादव, प्रदीप, गौरव सिंह, राजकुमार यादव, राजबहादुर, करौंदीकला से
संजय यादव, लालजी यादव, प्रदीप नारायण आदि लोग मौजूद रहे।
शत् प्रतिशत मतदान हेतु कार्य योजना
शत् प्रतिशत मतदान हेतु संगठन ने ब्लाक इकाइयों को निम्नलिखित कार्ययोजना
को क्रियान्वित कराने को निर्देशित किया है- जिसमें प्रत्येक स्कूल के
बच्चों को उनकी गृहकार्य के कापी में घर के व्यस्क मतदाताओं के नाम लिखकर
लाने को कहा जाये, प्रत्येक बच्चे के माध्यम से मतदाताओं को मत देने हेतु
शपथ दिलाई जाये, प्रत्येक मतदाताओं से उनके बच्चों के माध्यम से मत देेने
हेतु नियमित प्रेरित किया जाये व जिस बच्चे के परिवार के सभी मतदाता मत
का प्रयोग करेगें उस बच्चे को पुरस्कृत किये जाने की बात कही गयी।
पार्टी को ऊर्जा देने आ रहे दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष
सुलतानपुर। प्रचार का समय जैसे-जैसे खत्म होने की कगार पर वैसे-वैसे
राजनीतिक पार्टियों के दिग्गजों का आगमन होना लाजमी है। जनपद को सोमवार
का दिन बड़ा ही शुभ दिन माना जा रहा है इस दिन सपा, बसपा और भाजपा के
राष्ट्रीय अध्यक्षों का आगमन हो रहा है। इन तीनों नेताओं के कार्यक्रम
अलग-अलग विधानसभाओं में लगाया गया है जिसे लेकर पार्टी कार्यकर्ता भीड़
जुटाने की भरसक प्रयास कर रहें है। देखना यह है कि इस रणक्षेत्र में कौन
सा राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी पार्टी के प्रत्याशी को जीताने के लिए
मतदाताओं में कितनी ऊर्जा भर सकता है। इसका खुलासा आगामी 11 मार्च को
देखने को मिलेगा।
सपा, बसपा और भाजपा अपने पाॅचों विधानसभाओं के लिए मतदान के आखिरी दौर
में कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाह रहा है जिसको लेकर जिले में तीनों
पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष भिन्न-भिन्न विधानसभा में रैली कर पार्टी
को जीताने के लिए पूरा प्रयास करेगें। इस कार्यक्रम में कई पार्टी के
कार्यकर्ता अपनी-अपनी पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में जाने के लिए तैयार
बैठे है इसका खुलासा भी आज राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने-अपने मंचों से करेगें।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सुलतानपुर लम्भुआ और
सदर में जनसभा करेगें। जिसके लिए सपा के प्रत्याशी व कार्यकर्ता
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी तत्परता से मेहनत कर भीड़ जुटाने में
लगे है। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जयसिंहपुर (सदर)
विधानसभा में पार्टी के लिए ऊर्जा भरने का कार्य करेगें तो वहीं कादीपुर
विधानसभा क्षेत्र के करौंदीकला में मनोज तिवारी मृदुल बीजेपी प्रत्याशी
के लिए वोट मांगेंगे। तो वहीं जनपद की पाॅचों विधानसभाओं के लिए बसपा की
राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती सुलतानपुर विधानसभा के महेशरगंज बाजार में
पाॅचों विधायकों के लिए मात्र एक रैली कर वोट मांगने मतदाताओं को रिझाने
का प्रयास करेगी। जिसको लेकर बसपा प्रत्याशी अधिक से अधिक भीड़ अपने-अपने
क्षेत्रों से लाने के लिए गाॅव-गाॅव गली-गली लगे हुए है। देखना यह है कि
तीनों पार्टियों के मुखिया अपने प्रत्याशियों को जीताने में कितना कामयाब
होगें? इसका नजारा 27 फरवरी को बूथों पर देखा जा सकता है। परन्तु सही
खुलासा 11 मार्च को ही होगा।