वोट डालकर मायावती ने किया 300 सीट जीतने का दावा
लखनऊ : यूपी में आज तीसरे चरण का मतदान हो रहा है. इस दौरान बसपा सुप्रीमो ने भी लखनऊ में अपना वोट डाला. उसके बाद उन्होंने अपने वोटर कार्ड और अंगुली पर स्याही के निशान को दिखाते सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि शुरुआती दो चरणों के मतदान के आधार पर कहा जा सकता है कि बहुजन समाज पार्टी सबसे आगे रहने वाली है. आने वाले चरणों में भी नंबर वन रहेगी.
उन्होंने कहा कि बीएसपी कुल मिलाकर तकरीबन 300 सीटें जीतेगी और अपने बूते सरकार में आएगी. उन्होंने यह भी कहा कि दरअसल अब यूपी की जनता बदलाव चाहती है. जनता ने सपा और बीजेपी दोनों के ही शासन को देख लिया है.
सपा के गुंडाराज और भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त है. केंद्र में बीजेपी की पौने तीन साल की सरकार के कामकाज को भी जनता देख चुकी है. केंद्र सरकार ने भी केवल खोखले वादे किए और धरातल पर कुछ नहीं किया. इस लिहाज से अब जनता केवल बीएसपी की ही सरकार बनाने जा रही है.