पूर्व चीफ जस्टिस अल्तमास कबीर का निधन
कोलकाता: भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश अल्तमास कबीर का 68 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनकी हालत गंभीर थी और वह कोलकाता के निजी अस्पताल में भर्ती थे. अस्पताल में मौजूद सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अशोक गांगुली ने बताया था कि उनकी हालत गंभीर हैं और वह जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं. पूर्व सीजीआई कबीर के करीबी मित्र रिटायर्ड जस्टिस गांगुली ने बताया था कि उनका किडनी से संबंधित बीमारी का इलाज चल रहा है.’ लेकिन फिर दोपहर करीब दो बजे उनके निधन की सूचना दी गई.
68 साल के कबीर को एक मार्च 2005 को झारखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था. फिर 9 सितंबर 2005 को उन्हें सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया. 29 सितंबर 2012 को उन्हें भारत का 39वां प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. वह 19 जुलाई 2013 में सेवानिवृत होने से पहले 292 दिनों तक इस पद पर रहे. उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा, बेटी और एक दामाद है.