स्टार इंडिया के नए टॉक शो में नज़र आएंगे शाहरुख़
बॉलीवुड के बादशाह एक बार फिर टीवी पर एंकर के रूप में अवतरित होने वाले हैं , इस बार वह स्टार इंडिया और टीईडी की साझेदारी में बने हिंदी टीवी टॉक शो ‘टीईडी टॉक्स इंडिया : नई सोच’ में मेज़बान की भूमिका निभाएंगे ।
स्टार प्लस के इस शो का शीर्षक, ‘टीईडी टॉक्स इंडियाः नई सोच’ है, जो ‘नए विचारों’ का निर्माण करेगा तथा इसमें टीईडी की छोटी एवं प्रभावशाली चर्चाओं के सिग्नेचर फॉर्मेट में वक्ता बड़े विचारों का आदान प्रदान करते नजर आयेंगे। ऐसा पहली बार है जब टीईडी किसी बड़े नेटवर्क एवं मेगास्टार के साथ सहयोग करके अंग्रेजी के अलावा किसी अन्य भाषा में मौलिक टीईडी टॉक्स के साथ किसी टीवी सीरीज का निर्माण कर रहा है। सन 1991 में अपनी स्थापना के बाद से स्टार इंडिया ने अग्रगामी सोच वाले कार्यक्रमों का विकास करके सामाजिक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इन प्रोग्राम्स में सार्थक बदलाव लाने एवं लोगों की जिंदगियों को छूने के उद्देश्य के साथ टेलीविजन की पहुंच एवं शक्ति का प्रयोग किया गया है।
स्टार इंडिया के चेयरमैन एवं सीईओ, उदय शंकर ने कहा, ‘‘स्टार में हम हमेशा नए विचारों, रचनात्मकता तथा नई सोच के साथ सीमाओं का विस्तार करने में भरोसा करते हैं। इस विश्वास को टीईडी से ज्यादा और कोई प्रतिबिंबित नहीं करता है तथा हम ‘टीईडी टॉक्स इंडियाः नई सोच’ के साथ अपने दर्शकों के समक्ष विचारों की शक्ति पेश करने में उनके साथ सहयोग करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। अत्यधिक बदलाव के इस युग में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए विचारों की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता। हमें खुशी है कि हमारे विजन को साझा करने के लिए शाहरुख खान हमसे जुड़ गए हैं और इस श्रेष्ठ प्रयास में वे अपना सहयोग दे रहे हैं।’’
शाहरुख खान ने कहा, ‘‘टेलीविजन को सामाजिक बदलाव के अस्त्र के रूप में प्रयोग करने की स्टार इंडिया की विरासत तथा बातचीत एवं चर्चा को जन्म देने के लिए सहज लेकिन अद्वितीय विचारों का प्रदर्शन करने की टीईडी की सोच एक बहुत शक्तिशाली संयोजन पेश करते हैं। मेरा मानना है कि ‘टीईडी टॉक्स इंडिया- नई सोच’ भारत में कई लोगों को प्रेरणा प्रदान करेगी। मैं इस सिद्धांत के साथ फौरन जुड़ाव महसूस करने लगा हूं क्योंकि मैं मानता हूं कि मीडिया, बदलाव लाने का सबसे शक्तिशाली और अकेला माध्यम है। मैं टीईडी एवं स्टार इंडिया के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं और मुझे वाकई में उम्मीद है कि हम साथ मिलकर भारत एवं विश्व के युवाओं को प्रेरित कर सकेंगे।’’