अगर यूपी ने इन्हें गोद ले लिया तो बताओ हम लोग क्या करें: अखिलेश
बांदा: यूपी सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार को बांदा में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर बिना नाम लिए प्रहार किए। उन्होंने कहा कि बनारस में पीएम कह रहे थे कि गंगा मईया ने बुलाया है। अब कह रहे हैं कि यूपी ने गोद ले लिया। अगर यूपी ने इन्हें गोद ले लिया है तो बताओ हम लोग क्या करें।
उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि अगर उन्होंने कोई काम किया है तो जनता के सामने बताएं कि कौन सा काम किया है। पहले रेडियो, अब टीवी पर मन की बात सुनाने लगे हैं फिर भी न लोगों के समझ में नहीं आई। मन की बात बहुत हो गई है अब काम की बात करनी चाहिए।
सीएम अखिलेश ने कहा कि बीजेपी की सरकार जहां-जहां है, वहां-वहां कानून व्यवस्था सबसे ज्यादा खराब है। सीएम ने बीएसपी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि एक दल और है, पत्थर वाली सरकार वाला। सुना है कि उनकी भाषा बदल गई है। उन्होंने अपने कार्यकाल में हाथी लगवाए थे। जो हाथी बैठे थे, वो अभी तक बैठे हुए हैं और जो खड़े थे वो अभी तक खड़े हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि बीएसपी ने कई बार बीजेपी के साथ मिलकर रक्षाबंधन मनाया है। हो सकता है कि आगे हमारी बुआ बीजेपी के साथ मिल जाएं।