यूपी को विकास के लिए किसी को गोद लेने की ज़रुरत नहीं: प्रियंका
यूपी का हर नौजवान बन सकता है नेता और कर सकता है प्रदेश का विकास
इंस्टेंटखबर ब्यूरो
रायबरेली : प्रियंका गांधी शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी का प्रचार करने रायबरेली पहुंचीं। लंबे समय के बाद भाई-बहन ने एक साथ कांग्रेस के लिए प्रचार किया। रैली के इस मंच से प्रियंका ने पीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया। प्रियंका ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कल अपने भाषण में कहा की यूपी ने उनको गोद लिया है और इसलिए मेरी ज़िम्मेदारी है की मैं यूपी का विकास करूं। प्रियंका ने पब्लिक से पूछा कि क्या कि यूपी को विकास के लिए क्या किसी बाहरी को गोद लेने की ज़रुरत है ?
प्रियंका ने कहा "यूपी का हर नौजवान नेता बन सकता है और प्रदेश का विकास कर सकता है, जो आपके लिए काम कर सकता है उसे पहचानिये। यूपी में प्रतिभाशालियों की कोई कमी नहीं जो उसे किसी को गोद लेने की ज़रुरत पड़े।