सुलतानपुर: गैंगरेप के बाद हत्या को चुनावी मुद्दा बना रही बसपा
सुलतानपुर। सदर विधानसभा में किशोरी की गैंगरेप के बाद हुई हत्या प्रकरण
को राजनैतिक दल भुनाने से नहीं चूक रहे है। ऊघड़पुर गाॅव में बसपा द्वारा
जनसभा आयोजित की गई। जिसमें बसपा प्रत्याशी राजबाबू उपाध्याय ने कहा कि
पिछले पाॅच साल में सपा विधायक अरूण वर्मा ने विकास पर कोई ध्यान नहीं
दिया। गैंगरेप के बाद महिला की हत्या करवा दी। जिसका जवाब जनता इस चुनाव
में जरूर देगी। बसपा सरकार बनने पर गुण्डें जेल में होगे और विकास की
गंगा बहेगी। सपा नेता शशि सिंह ने जनसभा में शामिल होकर विधायक अरूण
वर्मा पर तीखे प्रहार किये। इस मौके पर प्रधानसंघ के जिलाध्यक्ष मो. जफर
खाॅं, सतीश सिंह ‘अप्पू’, सत्यनारायण दूबे, अरविन्द पाण्डेय, राकेश उपाध्याय,
सुरेश दूबे, अमित, अजय, नीरज दूबे, ओमप्रकाश सिंह, अवधेश पाण्डेय प्रमुख
रूप से मौजूद रहे।
कादीपुर सुरक्षित सीट पर प्रत्याशियों का मुकाबला दिलचस्प है। कांग्रेस
प्रत्याशी अंगद चैधरी को जिताने के लिए उनके पिता सपा विधायक रामचन्दर
चैधरी जुटे है, लेकिन आम मतदाताओं का भरोसा जीतने में फेल नजर आ रहे है।
बसपा प्रत्याशी पूर्व विधायक भगेलू राम अब मतदाता की नब्ज पकड़ने में जुट
गए है, पिछले चुनाव में रामचन्दर चैधरी ने इन्हें मात दिया था। इसौली
विधानसभा में भी बसपा प्रत्याशी शैलेद्र त्रिपाठी और रालोद प्रत्याशी
बाहुबली मोनू सिंह के बीच काटें की टक्कर होने के संकेत मिल रहे है। सभी
दलों की नजरें मुस्लिम मतों पर टिकी हुई है। इसी विधानसभा से निर्दल
प्रत्याशी सपा के बागी शिवकुमार सिंह भी अपनी जीत का भरोसा मतदाताओं को
दे रहे है।