फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद में रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने बीजेपी और बीएसपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम ने एक बार कहा था कि उन्हें ब्लड प्रेशर नपवाना है। मैं कहता हूं कि जब बीजेपी को पहले चरण में ब्लड प्रेशर नपवाना पड़ रहा है तो अभी तो बहुत चरण बाकी हैं। बीजेपी के सभी नेताओं को ब्लड प्रेशर चेक करवाने पड़ेंगे।

अखिलेश यादव ने कहा कि यहां सड़कें सरकार ने काफी अच्छी बनवाई है। मैं कहता हूं कि क्या किसी ने इतनी बढि़या सड़कें बनवाई है? आने वाले समय में फर्रुखाबाद जिले को फोरलेन से जोड़ने के लिए काम करेंगे।

अखिलेश यादव ने कहा कि जैसे शहरों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है, वैसे ही सरकार आने पर गांव में भी दिनभर बिजली देंगे। यूपी सीएम ने इस रैली में बीएसपी पर भी हमला बोला। सीएम ने कहा कि नौ साल से लखनऊ में जो हाथी खड़ा था, वो आज भी खड़ा है और जो बैठा था, वो आज भी बैठा हुआ है। इनसे सावधान रहने की जरूरत है।