श्रीनगर (उत्तराखंड): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के श्रीनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और मुख्यमंत्री हरीश रावत पर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि 11 मार्च को अभूतपूर्व नतीजे आएंगे और 12 को कांग्रेस की सरकार भूतपूर्व हो जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगकर फौजियों का अपमान किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरे देश का फौजी अब वार नहीं सहेगा बल्कि प्रतिवार करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने राजनीति के लिए नोटबंदी नहीं की, बल्कि गरीबों के लिए मैं जंग लड़ रहा हूं। मैं भ्रष्टाचारियों के खिलाफ ना मैं चैन से बैठूंगा, ना इनको चैन से बैठने दूंगा। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने वन रैंक वन पेंशन को 40 सालों तक लटकाए रखा। खंडूरी जी ने इस मुद्दे को लेकर मुझसे लगातार मुलाकात की। मोदी ने कहा, पिछली सरकार के पास पेंशन का हिसाब-किताब ही नहीं था। कई सैनिकों का अता-पता ढ़ूंढने में मेरी आंखों में पानी आ गया। पीएम ने कहा, हमने 12 हजार करोड़ से ज्यादा देकर OROP लागू किया और फौज के प्रति सम्मान हमारी सरकार ने दिखाया।

रैली में मोदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने तीन राज्य दिए, बिहार से झारखंड, मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ और यूपी से उत्तराखंड दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद होने के बावजूद वहां की जनता ने बीजेपी की सरकार बनाई। झारखंड में आदिवासी हैं, कोई कल्पना नहीं कर सकता कि छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के व्यापारी आते हैं। क्या कारण है कि उत्तराखंड पीछे रह गया? कांग्रेस के लोग कहते थे कि मर जाएंगे लेकिन उत्तराखंड नहीं बनने देंगे। आज जो मुख्यमंत्री हैं, उन्होंने उत्तराखंड बनने का विरोध किया था। फिर वो उत्तराखंड का कैसे भला कर सकते हैं।

मोदी ने कहा कि कांग्रेसियों ने उत्तराखंड की जनता के घावों पर एसिड छिड़कने का काम किया है। उत्तराखंड आंदोलन के दौरान रामपुर तिराहे पर मां-बहनों के साथ क्या हुआ था, आपको याद है। समाजवादी पार्टी ने वो जुल्म किए थे और आज दोनों गले मिल गए हैं। उत्तराखंड में सपा-कांग्रेस परदे के पीछे मिलकर खेल खेल रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने रेली में कहा कि हम राज्य में रेलवे का नेटवर्क खड़ा करना चाहते हैं। हम नहीं चाहते कि उत्तराखंड के जवानों को रोजगार के लिए यहां से जाना पड़े। मुख्यमंत्री जवाब दें कि 5 साल में कितने गांव खाली हो गए हैं। पूरी दुनिया को हरिद्वार ने योग के लिए आकर्षित किया है। योग से टूरिज्म को बढ़ावा देना है। क्या बॉलिवुड की फिल्में उत्तराखंड में शूटिंग नहीं हो सकती? हम बॉलीवुड को उत्तराखंड की गलियों में लाने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

चुनावी वादे करते हुए मोदी ने कहा कि उत्तराखंड की महिलाओं को सोलर एनर्जी से चलने वाला चरखा मिलेगा। एक सांसद को गैस कनेक्शन के 25 कूपन मिलते थे, लोग उनके पीछे दौड़ते थे। लकड़ी का चूल्हा जलाने से एक दिन में 400 सिगरेट का धुंआ एक मां के शरीर में जाता है। तीन साल के अंदर 5 करोड़ गरीब परिवारों को गैस का चूल्हा देने का लक्ष्य है। 1 करोड़ 80 लाख घरों में गैस का चूल्हा पहुंचा। उत्तराखंड में ‘हरदा टैक्स’ लगाते हैं, जो पूरे देश में कहीं नहीं लगता। लूटने वाली कांग्रेस को उत्तराखंड से साफ कर दीजिए।