आईडीबीआई बैंक लि. को मिला प्रतिष्ठित ISO22301:2012 प्रमाणन
आईडीबीआई बैंक को बहुप्रतीक्षित एवं वैश्विक मान्य ISO22301:2012 प्रमाणन प्रदान किया गया है। प्रमाणन बैंक के जोखिम प्रबंधन विभाग के बिजनेस कॉटिन्यूटी मैनेजमेंट सिस्टम के लिए मिला है। बैंक की ओर से यह प्रमाणपत्र आईडीबीआई बैंक के मुख्य महाप्रबंधक एवं मुख्य जोखिम अधिकारी श्री हिरनमॉय बिस्वास ने 9 फरवरी 2017 को मुंबई में हुए एक समारोह में मेसर्स बीएसआई ग्रुप इंडिया प्रा. लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अशोक बलवानी से स्वीकार किए। बीएसआई वैश्विक स्तर पर ऐसे प्रमाणन के लिए यूनाइटेड किंगडम एक्रेडिशन सर्विसेस की एक अधिकृत प्रमाणन निकाय है।
यह प्रमाणन आपदा परिदृश्यों में मुख्य बैकिंग परिचालनों के बिजनेस कॉटिन्यूटी पर जोर देता है। इसके अलावा ग्राहक संतुष्टि बढ़ाने, गुणवत्तापरक ग्राहक सेवा डिलिवरी मानकों संगठन प्रदर्शन सुधार और नियामक अनुपालन के प्रति बैंक की प्रतिबद्वता को यह प्रदर्शित करता है।
प्रमाणन में जो शामिल है, उनमें रिटेल एवं कार्पोरेट बैंकिंग परिचालन, ट्रेड फाइनेंस, करेंसी चेस्ट, रिटेल असेट सेंटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट, क्षेत्रीय प्रोसेसिंग यूनिट, सेंट्रल क्लीयरिंग यूनिट, ट्रेजरी परिचालन, नकदी प्रबंधन सेवाएं, सरकार व्यवसाय समूह, आईडीबीआई असेट मैनेजमेंट लि, डाटा सेंटर, एफएमडी जैसे डिजास्टर रिकवरी ऐंड बिजनेस इनेबलिंग फंक्शन, सूचना प्रौद्योगिकी, कानूनी, कफ परेड, बांद्रा -कुर्ला कम्प्लेक्स, अंधेरी, चेम्बूर, बेलापुर (मुंबई में सभी) और चेन्नई में डीआर साइट स्थित आईडीबीआई बैंक आफिस/शाखाओं से मिली प्रशासनिक एवं कार्पोरेट व्यूहनीति एवं संचार। पूरी प्रमाणन प्रक्रिया को सहयोग एवं सुविधा बैंक के जोखिम प्रबंधन विभाग के तहत बिजनेस कॉटिन्यूटी मैनेजमेंट विभाग ने दी।
आईडीबीआई बैंक पहला सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है जिसे बीसीएमएस के बैंक व्यापक कवरेज (शामिल एक सहायक अर्थात आईडीबीआई असेट मैनेजमेंट कंपनी लि.) को ISO22301:2012 प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है, तथा यह भारतीय बैंकिंग उद्योग में कुछ में एक है, जिसे ऐसा प्रमाणन मिला है।
यह प्रमाणन बैंक की बीसीएम प्रक्रिया, मजबूती एवं लचीलता, परिणामतः इसके ग्राहकों एवं स्टेकहोल्डरों के बीच बैंक के बीसीएम की व्यापक स्वीकार्यता है।