भविष्य के इंटरप्रेन्योर तैयार करेगा फ्रैंक & डेबी इस्लाम मैनेजमेंट काम्प्लेक्स
अलीगढ: अमेरिकावासी उद्योगपति और अमुवि के पूर्व छात्र फ्रैंक इस्लाम एवं कुलपति ले. जन. ज़मीरुद्दीन शाह (से.नि.) ने नवनिर्मित फ्रैंक & डेबी इस्लाम मैनेजमेंट काम्प्लेक्स का उदघाटन रविवार को किया.
तीन एकड में फैले हुए फ्रैंक & डेबी इस्लाम मैनेजमेंट काम्प्लेक्स के प्रथम चरण की लागत लगभग २० करोड़ रुपये आई हैं. इस अवसर पर बोलते हुए फ्रैंक इस्लाम ने कहा कि इस काम्प्लेक्स के बन जाने से मैनेजमेंट के छात्रो को सुविधा होगी और भारत को भविष्य में इंटरप्रेन्योर लीडर मिलेंगे.ये छात्र आगे चल कर देश के आर्थिक विकास में योगदान करेंगे और अन्य के लिए रोज़गार के अवसर पैदा करेंगे.
नवनिर्मित फ्रैंक & डेबी इस्लाम मैनेजमेंट काम्प्लेक्स में जगह जगह फ्रैंक इस्लाम के कोट लगाये गए हैं जिससे छात्रो को सफलता की प्रेरणा मिलेगी.इस अवसर पर फ्रैंक ने अमुवि के पूर्व छात्रो का भी धन्यवाद दिया कि जिस तरह वो आगे आकर अमुवि के विकास में योगदान कर रहे हैं. उन्होंने बताया की अमुवि के लगभग २०००० पूर्व छात्र दुनिया के १०० देशो में फैले हुए हैं.
फ्रैंक इस्लाम के प्रतिनिधि तौकीर शेरवानी ने बताया की फ्रैंक & डेबी इस्लाम मैनेजमेंट काम्प्लेक्स में अलग प्रशासनिक ब्लाक, शैषिक ब्लाक, लाइब्रेरी,अम्फीथिएटर, दो लेक्चर हॉल जिसमे प्रत्येक में ८० छात्र आ सकते है, छात्राओं के लिए कॉमन रूम, कांफ्रेंस हॉल बनाया गया हैं. दुमंजिला बिल्डिंग का शिलाय्न्यास फ्रैंक इस्लाम और उनकी पत्नी डेबी इस्लाम द्वारा पिछले साल फरवरी में किया गया था.
इस अवसर पर फ्रैंक ने अमीर अहमद, अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह, अली रिज़वी, नदीम तरीन, परवेज़ तालिब और तौकीर शेरवानी को भी धन्यवाद् दिया.
गौरतलब है कि फ्रैंक फखरुल इस्लाम का जन्म १९५३ में अज़म्गाह्र के एक गाँव कौरा गढ़ी में हुआ था. उनका लालन पालन वाराणसी में हुआ. उन्होंने अमुवि से एम् एस सी (गणित) में की उसके बाद वो अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ़ कोलोरोड़ो चले गए जहाँ उन्होंने अपनी आगे की पढाई की.