स्पॉट फिक्सिंग में फंसे शरजील और खालिद लतीफ़
पीसीबी ने किया सस्पेंड, ICC करेगी जांच
दुबई: पाकिस्तान के दो क्रिकेटर खालिद लतीफ और शरजील खान को पाकिस्तान क्रिकेटर बोर्ड (पीसीबी) ने निलंबित कर दिया है और दोनों को ही दुबई से ही वापस भेज दिया है.
दोनों पर पाकिस्तान सुपर लीग (पीसीएल) में स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा है. पीसीबी का कहना है कि पाकिस्तान सुपर लीग टी-20 टूर्नामेंट में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के तहत इन दोनों खिलाड़ियों को निलंबित किया गया है.
पीसीबी का कहना है कि लतीफ और शरजील अब हर तरह के क्रिकेट से निलंबित रहेंगे और इंटरनेशनल क्रिकेटर काउंसिल (आईसीसी) इस पूरे मामले की सख्ती से जांच करेगा.
पीएसएल के चेयरमेन नज्म सेठी का कहना है कि अभी इस बारे में कुछ भी कहना उचित नहीं होगा, लेकिन हमारी पड़ताल पूरी तहर इस बात की तरफ है कि भ्रष्टाचार को स्पोर्ट से बाहर निकालना है.
निजाम का कहना है कि हम किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे. पड़ताल के दौरान हम किसी भी तरह का कठोर फैसला लेने में नहीं हिचकेंगे.
बता दें कि ओपनर बल्लेबाज शरजील हाल ही में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे. शरजील पिछले साल पीएसएल एलिमिनेटर में शतक जमाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.