यूपी: पहले चरण का चुनाव प्रचार थमा
73 सीटों पर 11 FEB को होगी वोटिंग
नई दिल्ली: यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 73 सीटों पर चुनाव प्रचार शाम 5 बजते ही थम गया। इन सीटों पर 11 फरवरी को मतदान होंगे। आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन लगभग सभी पार्टियों के बड़े नेताओं ने पूरी ताकत झोंकी। जिन जिलों में मतदान होने हैं, वहां नेताओं ने दिनभर कई जनसभाएं की।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अलीगढ़ में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला बोला। राहुल ने कहा, 'पूरे देश के हाथ में झाड़ू पकड़ा दिया, लो तुम सफाई करो। क्या हो गया भारत साफ? हो गया स्वच्छ भारत।'
राहुल गांधी के अलावा मथुरा में सीएम अखिलेश यादव ने जनसभाएं की। उनके अलावा डिंपल और जया बच्चन ने उन्नाव में जनसभाओं को संबोधित किया। हालांकि, बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने गुरूवार को हरिद्वार में रैली की।
चुनाव आयोग के मुताबिक, जिन जिलों और विधानसभा सीटों पर मतदान होता है, वहां 48 घंटे पहले प्रचार अभियान रोक दिया जाता है। नेता मतदान से 48 घंटे पहले शाम पांच बजे तक ही चुनाव प्रचार कर सकते हैं।
यूपी के 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर पहले चरण की वोटिंग होनी है। ये जिले मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली, बागपत, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा और कासगंज हैं।