नशा नाश की जड़ है भाई, इसका फल अतिशय दुखदाई-डॉ. सुधाकर
सुलतानपुर। डॉ सुधाकर सिंह बाल रोग विशेषज्ञ के संरक्षण में गायत्री परिवार व गोमती मित्र मण्डल समिति के पदाधिकारियों ने शहर के लोलेपुर स्थित सिरायतुल मुस्तकीम डिग्री कॉलेज व राहुल चौराहा स्थित नेशनल गर्ल्स इण्टर कॉलेज में व्यसन एवं नशा मुक्ति हस्ताक्षर अभियान प्रारम्भ किया व गोष्ठी आयोजित की। डॉ. सुधाकर ने बच्चों को नशा के दुष्प्रभाव बताकर उन्हें जागक किया। उन्होंने बताया कि समाज को नशामुक्त करने के लिए हमें दो बातों का प्रण लेना होगा। पहला यह कि इसे हमें अपने घर से समाप्त करता होगा यानी घर में नशा करने वाले लोगों से हमें नशा को छुड़वाना होगा। दूसरा नशे वाले पदार्थो पर हमें रोक लगवानी होगी जिसके लिए यह हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। डॉ. सिंह ने बच्चों को बताया कि 27 फरवरी को हमारे जिले में विधानसभा का चुनाव है। जिसमें शत् प्रतिशत मतदान कराना है हमारी यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि घर में आस-पड़ोस मोहल्ले में 18 साल से ऊपर के मतदाता को इस दिन वोट करने के लिए जागरूक करें। दोनों विद्यालयों को मिलाकर डॉ. साहब ने 2500 बच्चो को नशा मुक्त व मतदान के लिए संकल्प दिलाया। इस मौके पर प्रभाकर सक्सेना, दिवेश सागर कसौधन, सोनू सिंह, अभिषेक सिंह, मजीद अहमद, रूस्तम, मेंहदी आदि लोग मौजूद रहे।