मोदी आपदा का मजाक तो उड़ाते हैं मगर जवाब नहीं देते: राहुल
मेरठ: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी के संसद में दिए गए भाषण का जवाब दिया है। यूपी के मेरठ में चुनाव प्रचार कर रहे राहुल ने पीएम की टिप्पणी कि ‘आखिर आज भूकंप आ ही गया’ पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया, ”प्रधानमंत्री उत्तराखंड की आपदा का मजाक उड़ाते हैं और आजादी के आंदोलन की बेइज्जती करते हैं, लेकिन विपक्ष के सवालों का कोई जवाब नहीं है।” राहुल गांधी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट (OfficeofRG) से कुछ सवाल भी ट्वीट किए गए जिनका उनके मुताबिक, पीएम ने जवाब नहीं दिया है। राहुल ने पूछा है, ‘8 नवंबर 2016 के बाद कितना काला धन रिकवर किया गया? नोटबंदी से मरने वाले कितने लोगों को मुआवजा दिया जा चुका है? पीएम ने नोटबंदी को लेकर किससे सलाह ली? विशेषज्ञों, अर्थशास्त्रियों, आरबीआई से राय क्यों नहीं ली गई? 8 नवंबर 2016 से छह महीने पहले बैंक खातों में 25 लाख रुपए से ज्यादा जमा कराने वाले कौन लोग थे?”
मोदी ने सोमवार (7 फरवरी) को कुछ समय पहले दिये गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के ‘भूकंप’ से जुड़े बयान पर चुटकी लेते हुए देश के कुछ हिस्स्सों में आए भूकंप का जिक्र किया और कहा कि ‘आखिर भूकंप आ ही गया। धमकी तो बहुत पहले ही मिल चुकी थी लेकिन कल (सोमवार, 6 फरवरी) भूकंप आ ही गया। कांग्रेस उपाध्यक्ष पर परोक्ष निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘जब कोई स्कैम में सेवाभाव देखता है, स्कैम में नम्रता देखता है तो सिर्फ मां ही नहीं, धरती मां भी दुखी हो जाती है और तब भूकंप आता है।’