इस भारतीय क्रिकेटर ने बना डाला टी20 पहला तिहरा शतक
नई दिल्ली। आज का दिन क्रिकेट इतिहास में लंबे समय तक जाना जाएगा क्योंकि दिल्ली के क्रिकेटर मोहित अहलावत ने कुछ ऐसा कर दिया जो आज तक दुनिया में कोई नहीं कर सका है। मोहित ने टी20 क्रिकेट मैच में नाबाद 300 रनों की पारी खेल डाली। वो टी20 क्रिकेट के किसी भी स्तर पर ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
21 वर्षीय मोहित अहलावत ने यहां आयोजित हुई फ्रेंड्स प्रीमियर लीग में मावी इलेवन टीम की तरफ से खेलते हुए फ्रेंड्स इलेवन टीम के खिलाफ 72 गेंदों में नाबाद 300 रन जड़ डाले।
मोहित अहलावत एक विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं। वो तीन प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच में भी खेल चुके हैं लेकिन वहां तीन मुकाबलों में वो कुल 5 रन ही बना पाए थे लेकिन आज उन्होंने छोटे स्तर पर ही सही लेकिन विश्व क्रिकेट में एक नया इतिहास जरूर रच दिया है।
मोहित ने 72 गेंदों में खेली गई इस धुआंधार और विशाल पारी में कुल 39 छक्के जड़े और 14 चौके जड़े। वहीं, इस पारी की अंतिम पांच गेंदों पर मोहित ने लगातार पांच छक्के जड़ डाले। उनकी इस पारी के दम पर उनकी टीम इस मैच में 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 416 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही।