सुलतानपुर से सबसे ज्यादा दाखिल हुए पर्चे, इसौली में धुर विरोधियों ने भी भरा पर्चा
सुलतानपुर। नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन सपा-बसपा और भाजपा समेत ग्यारह प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। किसी ने जीत पर विकास का वादा किया
तो, किसी ने कहा कि उनकी लड़ाई सामंतवादियों से है। दिनभर कलेक्ट्रेट परिसर में गहमा-गहमी रही। सबसे दिलचस्प इसौली विधानसभा रही। यहां पर एक-दूसरे के धुर विरोधियों ने पर्चा दाखिल कर अपने जीत का दावा किया।
इसौली विधानसभा से बाहुबली यशभद्र सिंह मोनू ने लम्बे काफिले के साथ रालोद के बैनर तले पर्चा दाखिल किया। मोनू ने कहा कि उनकी लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है। जीत के बाद वह भरपूर विकास करेंगे। अभी तक विकास कार्या में सिर्फ अनियमितता बरती गई है। उन्हे हर वर्गों का सहयोग मिल रहा है। एमबीसीआई पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष के पति शिवकुमार सिंह ने लाव-लश्कर के साथ नामांकन किया। शिवकुमार सिंह ने कहा कि उनकी लड़ाई सामंतवादियों के खिलाफ है। जनता को इससे मुक्ति दिलाई जाएगी। विधानसभा में सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं में भी भ्रष्टाचार किया गया
है। जिसके खिलाफ उनकी आवाज बुलंद होगी। सपा से बागी होने के सवाल पर उन्होने कहा कि जब बाप-बेटे का झगड़ा नही खत्म हुआ तो वह इसौली विधानसभा का विकास कैसे कर पाएगे। निर्दल प्रत्याशी मो. इकबाल ने पर्चा दाखिले के बाद कहां कि इसौली को भ्रष्टाचारियों से मुक्त कराना है। उन्हे हर वर्गों
का ख्याल भी रखना है।
सुलतानपुर विधानसभा से सिटिंग सपा विधायक अनूप संडा ने सादगी भरे अंदाज में नामांकन किया। उन्होने कहा कि शहर को विकास के साथ-साथ अतिक्रमण
मुक्त करना है। पटरी-गुमटी दुकानदारों को बसाने की पूरी व्यवस्था की जाएगी। विधायक ने कहां कि उनके पिछले दस सालों से विकास कार्यो को देखते हुए उन्हे जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। इसी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सूर्यभान सिंह ने काफिले के साथ नामांकन करने के बाद कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। जनता सपा के कार्यकाल से संतुष्ट नही है। इसके अलावां रालोद से बसंतलाल, सर्व सम्भाव पार्टी से रामदुलार पाठक, एमबीसीआई से राकेश कुमार ने नामांकन करने के बाद अपनी जीत की हुकार भरी।
सदर विधानसभा से निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल प्रत्याशी सनत्य कुमार सिंह, कादीपुर से बीजेपी प्रत्याशी राजेश कुमार गौतम और लम्भुआ विधानसभा से पिछड़ा सामान्य अल्पसंख्यक किसान व्यापारी पार्टी भास्कर देव ने नामांकन दाखिल कर जीत के बाद विकास करने का दावा किया।