लखनऊ पश्चिम: नसीमुद्दीन ने अरमान के लिए माँगा वोट
लखनऊ। लखनऊ पश्चिम विधान सभा से बसपा के प्रत्याशी अरमान खा़न की एक चुनावी जनसभा को फाउंटेन चौराहा अकबरीगेट पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भारी भीड़ को सम्बोधित करते हुए कहा की आज हम अरमान ख़ान के लिए आप से वोट मागने आए है और जब तक चुनाव खत्म नहीं हो जाता और लोग भी वोट मागने आएगे। नरेंद्र मोदी ने बड़े-बड़े वादे किये है। वो वादे ये भूल गए है। नरेंद्र मोदी अपने भाषण में कहते थे गरीबी दूर करेगे, किसानों का कर्ज माफ करेगें, विदेश से काला धन लाएगे और कहते थे अच्छे दिन आने वाले है आपकी बार मोदी सरकार इन लोगों ने इतना गलत प्रचार किया इतना धोखा दिया मोदी ने पूरे हिन्दुस्तान को लाईन में लगा दिया गाँव के लोगो को बैंको के बाहर चार-चार दिन रजाई ले कर वही सोना पड़ा आज सत्ताईस दिन पुरे हो गये है। अभी भी स्थिति आसमांजस है, मोदी जी कभी अपने भाषणो में धमकाते है और कभी वो सीना पीटने लगते है। प्रधानमंत्री बनने के बाद वह सात बार रो चुके है, मोदी पर नसीमुद्दीन ने एक शेर पढ़ते हुए कहा की इस तरह अपने गुनाहो को छुपा लेता है, मुल्क जब गुस्से में आता है वो रो लेता है। उन्होनें कहा की वह चाय बेचते था उनकी माँ मजदूरी करती थी मै पूछना चहता हूँ उन्होनें 80 करोड के कपडे़ पहन डाले मोदी जी ये काला धन है या सफेद अगर आप नही बताओगे तो लखनऊ की जनता जवाब देगी तो आप भूल नही पाओगे ये ड्रामा कबतक चलेगा। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने घोषण प्रत्र में कहा है मैं मन्दिर बन वाऊँगा चुनाव घोषित हो चुके है अब मन्दिर बन वाएगे जबकि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश किया है चुनाव में इस तरह की कोई बात नही करेगा। मेरी चुनाव आयोग से अपील है कि अमित शाह को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाए उन्होने कहा सपा का जहा तक सवाल है अखिलेश ने क्या काम किया उनके पिता कह चुके आप ने इनका काम नही किया पूरे यू0पी0 में 500 दंगे करा दिये, मुजफ्फर नगर के दंगे ने सबको हिला कर रख दिया दादरी में एलाक को घसीटा गया कहते है काम बोलता है चुनाव में पब्लिक इसका जवाब देगी, दंगे होते नही कराए जाते है कहते है काम बोलता है अगर काम अच्छा काम किया होता तो गठबंधन की क्या जरूरत थी उन्होने कहा कांग्रेस खाट सभा करती रही उसकी खाट उठ गयी है कांग्रेस डूबता जहाज है हम तो डूबेगे सनम तुमको भी ले डूबेगे उन्होने कहा बी0एस0पी0 के पास वोट बैंक है वो सीना फाडकर नही देखा जा सकता है आगर आप अपना वोट मिला दे तो ये सभी सत्ता में नही आ सकते हम जब तक एक-एक भाई बहन को बसपा से नही जोड देगे तब तक पीछा नही छोड़ेगे आप अपना कीमती वोट मेरे छोटे भाई अरमान खा़न को देकर भारी मतो से विजयी बनाई ये जिससे 5 वी बार बहन कु0 मायावती जी मुख्यमंत्री बने। आज इस जनसभा में पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्य मंत्री अनीस मंसूरी ने अपने सैकड़ो साथियो के साथ बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की