सुलतानपुर: पिता के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए रखा राजनीति में कदम-अंगद
सुलतानपुर। आखिरकार कांग्रेस ने कादीपुर विधानसभा की सुरक्षित सीट से सपा विधायक रामचन्दर चैधरी के पुत्र अंगद चैधरी को कांग्रेस ने टिकट देकर कादीपुर विधानसभा चुनाव को और ही रोचक बना दिया। टिकट पाने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी श्री चैधरी ने अपने पिता का आर्शीवाद लेकर अपने विधानसभा कादीपुर में अपने गाॅव के लोगों से आर्शीवाद लेकर अपना चुनावी अभियान प्रारम्भ किया। उन्होंने बताया कि प्रियंका गाॅधी और राहुल गाॅधी के आर्शीवाद से मुझे कादीपुर विधानसभा के लोगों की सेवा करने का जो अवसर मिला है उसे हर हाल में पूरा करूंगा। जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने कहां कि बेरोजगार युवाओं के लिए अपने क्षेत्र में फैक्ट्री लगवाने का काम करूगां साथ ही जो बच्चे पैसे के आभाव में स्कूल नहीं जा पा रहे और शिक्षा से वंचित रह जा रहे उनके लिए निःशुल्क विद्यालय खुलवाऊंगा तथा इसमें बच्चों को बिना कोई शुल्क के शिक्षा आसानी से दी जाएगी। जो हमारे क्षेत्र के ऐसे छात्र है जो पढ़ने में तो अच्छे है और अच्छे अंक प्राप्त कर पैसे के आभाव में आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते है या किसी प्रकार की तैयारी नहीं कर पाते उनके लिए मैं अपने वेतन से सहयोग कर उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य करूंगा। इस मौके पर चाॅद, ़रिशु सिंह, मल्हू सिंह, चमन, मनीष, मान सिंह, तस्लीम अहमद, रमेश मिश्रा, पवन दूबे सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।