चेन्नई: तमिलनाडु में मुख्यमंत्री का चेहरा बदल सकता है. पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद एआईएडीएमके की महासचिव वीके शशिकला ने पार्टी के ज्यादातर अधिकार अपने हाथ में ले लिये. इसके बाद ये तय हुआ है कि उन्हें ही राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.

सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि तमिलनाडु में मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेलवम की जगह पर अब नई मुख्यमंत्री शशिकला को बनाया जाएगा. इसकी आधिकारिक घोषणा 8 या 9 फरवरी को होगी. खबर आ रही है इस संबंध में अंतिम फैसला कल रविवार को पार्टी विधायकों की बैठक में लिया जाएगा.

सूत्रों के मुताबिक, राज्य के तीन वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट्स से शुक्रवार को इस्तीफा देने के लिए कहा गया. बताया जाता है कि जिन लोगों से इस्तीफा मांगा गया है उनमें राज्य सरकार की मुख्य सलाहकार शीला बालाकृष्णन भी हैं. उन्हें जयललिता का सबसे भरोसेमंद बताया जाता है.

गौरतलब हो कि शशिकला पहले ही शुक्रवार को पूर्व मंत्री केए सेंगोत्ताईयान और पूर्व मेयर सैदई एस दुरैसमै को पार्टी का सचिव नियुक्त कर चुकी हैं. शशिकला का ये कदम विरोधियों को दबाने का कदम बताया जा रहा है. इसके अलावा एआईएडीएमके के यूथ विंग सचिव को भी हटाया जा चुका है. इस बारे में पार्टी के प्रवक्ता सीआर सरस्वती ने कहा, ये पार्टी का मामला है, वैसे कल विधायकों की बैठक बुलाई गई है उसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जाएगा.