IPL के 10वें सीजन के लिए क्रिकेटरों की नीलामी 20 फरवरी को
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीजन के लिए क्रिकेटरों की नीलामी 20 फरवरी को होगी। सभी फ्रेंचाइजी टीमों के पास यह अंतिम मौका होगा कि वह अगले सीजन के लिए टीम में क्रिकेटरों का बेस्ट कॉम्बिनेशन तैयार कर लें।
आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी गई कि नीलामी 20 फरवरी, सोमवार को बेंगलुरु में होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में चल रही उठापटक के बीच आईपीएल नीलामी को लेकर अनिश्चितताएं पैदा हो गयी थीं। प्रशासकों की नई समिति (सीओए) ने बताया कि इस सीजन की शुरुआत 4 अप्रैल से होगी।
मीडिया में इस बात की भी अटकलें जोरों पर थीं कि नीलामी प्रक्रिया 4 फरवरी को होगी लेकिन सुप्रीम कोर्ट के बोर्ड अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को उनके पदों से हटाने के बाद यह नीलामी महीने की शुरुआत में संभव नहीं हो पाई।
सीओए के सदस्यों की बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि आईपीएल नीलामी का आयोजन जल्द से जल्द कराया जाए। आईपीएल का ये सीजन 5 अप्रैल से 21 मई तक आयोजित होगा। लीग के इस सीजन का प्रसारण का अधिकार पहले ही सोनी पिक्चर्स को दे दिया गया है।