अमेरिका ने ईरान पर लगाए नए प्रतिबन्ध
वाशिंगटन: अमेरिका ने बैलेस्टिक मिसाइल परीक्षण करने वाले ईरान पर शुक्रवार को नए प्रतिबंध लगा दिए। पाबंदियों के तहत दो दर्जन ईरानी कंपनियों को काली सूची में डाला गया है।
संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव 2231 के तहत ईरान पर परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम किसी मिसाइल के परीक्षण पर प्रतिबंध है। बैलेस्टिक मिसाइल के विकास में मदद करने वालीं प्रौद्योगिकी और रासायनिक कंपनियों पर पाबंदी लगाई गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने दो दिन पहले एक हजार किलोमीटर तक मार करने वाले मिसाइल का परीक्षण किया था। अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने कहा कि ईरान का मिसाइल कार्यक्रम क्षेत्र में अस्थिरता ला रहा है। ताजा कदम ओबामा प्रशासन के दौरान ईरान और अमेरिका के रिश्तों में आए सुधार को पीछे धकेल सकता है। ओबामा के राष्ट्रपति रहते ईरान और पश्चिमी देशों के बीच परमाणु समझौता हुआ था, जिसमें ईरान पाबंदी हटाए जाने की शर्त पर अपने सैन्य परमाणु कार्यक्रम को बंद करने पर राजी हुआ था।