सपा ने बजट को किसान, गांव, गरीब विरोधी बताया
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार का सामान्य बजट किसान, गांव, गरीब विरोधी है और केन्द्र सरकार द्वारा जनता के साथ एक बार फिर धोखा किया गया हैं, जिसका जवाब विधान सभा चुनाव में प्रदेश की जनता देगी।
राजेंद्र चौधरी ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि हमेशा की तरह इस बार भी एनडीए के तीसरे बजट में कृषि को लेकर ठोस प्रस्ताव नहीं है। केन्द्रीय वित्तमंत्री ने अपने बजट में बेरोजगारी दूर करने के लिए कोई नीति प्रस्तुत नहीं की और न ही मंहगाई कम करने के लिए ठोस उपाय किए हैं भाजपा सरकार ने फिर जता दिया है कि उसकी चिंता पूंजीघरानों और कारपोरेट जगत को फायदा पहुंचाने की है।
प्रदेश में चुनाव को लेकर मुख्यमत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर चुनाव बाद बजट प्रस्तुत करने का आग्रह किया था। निर्वाचन आयोग भी मुख्यमंत्री के इस सुझाव से सहमत था। 20 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश की उपेक्षा करके केन्द्र सरकार ने लोकतंत्र का सम्मान नहीं किया। साथ ही निर्वाचन आयोग के सुझाव की भी अनदेखी की है। केन्द्र सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने के बजाय उनके लिए और कर्ज की व्यवस्था करके धोखा किया है।