कानपुर में ढही बहुमंजिला निर्माणाधीन इमारत, 3 मज़दूरों की मौत
कानपुर: यूपी के कानपुर के जाजमऊ इलाके में एक छह मंजिला निर्माणाधीन की इमारत ढह गई। इस हादसें 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। जिनमें से कई की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। अभी भी 26 और मजदूरों के दबे होने की आशंका है।
ये हादसा आज दोपहर 2 बजे के आसपास हुआ। उस समय निर्माणाधीन इमारत में करीब 50 मजदूर काम कर रहे थे। यह टेनरी समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष महताब आलम की बताई जा रही है।
17 घायलों को हैलट अस्पताल गया जिसमें से 3 की मौत की पुष्टी हो चुकी है और करीब एक दर्जन घायलों को कांशीराम ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।
मृतकों के संख्या में अभी और इजाफा हो सकता है। घटनास्थल में सेना और पुलिस की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है। कानपुर के डीएम कौशल राज ने बताया कि रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव का काम कर रही है। इसके अलावा विशेषज्ञों की एक टीम का गठन किया जाएगा जो बिल्डिंग के गिरने की जांच करेगा।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए बताया कि उन्होंने बिल्डिंग के गिरने को लेकर डीजी एनडीआरएफ से बात की है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए दो टीमें भी पहुंच रही हैं। एक अन्य ट्वीट में राजनाथ सिंह इस हादसे में मृतकों के प्रति शोक भी जताया।