नई दिल्ली: पांच राज्यों के होने वाले चुनावों के ओपिनियन पोल्स में यूपी और पंजाब में जहाँ भाजपा की उम्मीदों को झटका लगता दिख रहा है वहीँ गोवा और उत्तराखंड में उसकी सरकार बनने की मज़बूत संकेत मिल रहे हैं ।

अधिकतर चुनावी सर्वेक्षणों में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और पंजाब में भाजपा-अकाली दल गठबंधन को झटका लगता दिख रहा है हालांकि, उत्तराखंड में बीजेपी लंबे अर्से बाद सत्ता का स्वाद चख सकती है.

सीएनएन-न्यूज18 के सर्वे के अनुसार यूपी में समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन को 181 विधानसभा सीटें मिल सकती हैं. यह बहुमत के जादुई आंकड़े 204 से थोड़ा कम है. यूपी में विधानसभा की कुल 403 सीटें हैं.
यूपी में बीजेपी 160 सीटें जीतकर दूसरे स्थान पर आ सकती है. 2014 के लोकसभा चुनाव में 80 में से 71 सीटें जीतकर करिश्माई प्रदर्शन करने वाली बीजेपी के लिए यह नुकसान ही है. मायावती की अगुवाई वाली बहुजन समाज पार्टी 57 सीटें जीतकर तीसरे स्थान पर खिसक सकती है.

पंजाब में बीजेपी-अकाली दल गठबंधन को कुल 117 सीटों में से केवल 21 सीटें ही मिलने की उम्मीद है. 58 सीटें जीतकर कांग्रेस बहुमत के करीब दिखती है. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को 37 सीटें मिलने की संभावना है.

उत्तराखंड में बीजेपी को आराम से पूर्ण बहुमत मिल सकता है. प्रदेश की कुल 70 सीटों में से 40 सीटें बीजेपी के पाले में जा सकती हैं. हरीश रावत की अगुवाई में कांग्रेस 26 सीटों पर सिमट सकती है.

विभिन्न एजेंसी के सर्वे में पार्टियों को मिलने वाली सीटें:

उत्तर प्रदेश

राजनीतिक पार्टी/गठबंधन—-एक्सिस माई इंडिया—-सीएसडीएस—-सीएनएन-न्यूज18

सपा-कांग्रेस गठबंधन—-173—-192—-181

बीजेपी+सहयोगी दल—-185.5—-123—-160

बसपा—-41—-81—-57

उत्तराखंड

राजनीतिक पार्टी—-एक्सिस माई इंडिया—-सीएसडीएस—-सीएनएन-न्यूज18

बीजेपी—-42—-36—-40

कांग्रेस—-25—-28—-26

पंजाब

राजनीतिक पार्टी/गठबंधन—-एक्सिस माई इंडिया—-सीएसडीएस—-सीएनएन-न्यूज18

कांग्रेस—-62.5—-51—-58

आप—-42.5—-30—-37

अकाली दल भाजपा गठबंधन—-13—-32—-21