बजट: आईआरसीटीसी से टिकट बुकिंग पर सर्विस टैक्स खत्म
नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मोदी सरकार का चौथा बजट पेश किया. 93 सालों में यह पहली है कि रेल बजट आम बजट का हिस्सा बनाकर पेश किया गया.
खास बातें–
नई मेट्रो रेल नीतियां लाई जाएगी. 3500 किलोमीटर नई रेल बिछाई जाएंगी. पर्यटन और तीर्थ के लिए विशेष ट्रेनें होंगी.
आईआरसीटीसी से टिकट बुकिंग पर सर्विस टैक्स खत्म.
500 स्टेशन विकलांगों की सुविधा के मुताबिक बनाए जाएगा. बोले जेटली, नदियों सड़के और रेल देश की जीवन रेखा है.
पैसेंजर सुरक्षा के लिए रेल संरक्षा कोष बनाया जाएगा, एक लाख करोड़ का प्रावधान. रेल का बजट 1,31, 000 करोड़ का होगा.