फिच ने फिर बताये नोटबंदी के नकारात्मक पहलू
नई दिल्ली : रेटिंग एजेंसी फिच ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था पर नोटबंदी के ‘व्यवधानकारी प्रभावों’ के चलते बैंकों के कर्जां की गुणवत्ता में सुधार की प्रक्रिया में और विलंब हो सकता है। उसका कहना है कि फंसे रिण की वसूली स्थिति पर नोटबंदी का असर क्या रहा है, यह बात जनवरी-मार्च के तिमाही परिणामों में दिखने लगेगी।
फिच के एक बयान में कहा गया है, नोटबंदी से बैंकों की परिसम्पत्तियों की गुणवत्ता सुधरने में और देरी हो सकती है क्योंकि नकदी के कारण देश की विशाल असंगठित अर्थव्यवस्था पर व्यवधानकारी प्रभाव हुआ है। इसके अनुसार भारतीय बैंकों के संकटग्रस्त रिणों का अनुपात मार्च 2017 की समाप्ति पर कुल दिए गए कर्ज के 12 प्रतिशत तक रहने की संभावना है। यह पिछले साल मार्च के अंत में 11.4 प्रतिशत था। नवंबर 2016 में बैंकों के ऋण कारोबार में वृद्धि 4.8 प्रतिशत रही जबकि अक्तूबर में यह 6.7 प्रतिशत थी। एजेंसी का मानना है कि इस वित्त वर्ष में ऋण की वृद्धि दर पहले के 10 प्रतिशत के अनुमान से भी कम रहेगी और यह पिछले वित्त वर्ष के 8.8 प्रतिशत से भी कम रह सकती है।