लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि अखिलेश राज में प्रदेश के युवाओं के साथ छल हुआ। बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कर सत्ता में आयी अखिलेश सरकार में भर्ती प्रक्रिया एक घोटाला बनकर रह गई। प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के 90 दिन के भीतर प्रदेश के सभी रिक्त सरकारी पदों के लिए पारदर्शी तरीके से भर्ती की प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी। प्रदेश के प्रत्येक घर के एक सदस्य को मुफ्त कौशल विकास परीक्षण दिया जायेगा।

प्रदेश महामंत्री ने कहा अखिलेश सरकार पर वादा कर पूरा न कर पाने का आरोप लगाते हुए कहा कि युवा को लैपटाप और टैबलेट देने का वादा किया था। टैबलेट तो दिया ही नहीं लैपटाप के वादे को करके वादा खिलाफी हुई कहा था इंटर पास सभी छात्रों को लैपटाप देंगे और जब देने की बारी आई तो एक वित्तीय वर्ष के बाद इन नीति का पालन ही नहीं किया गया। भाजपा का निश्चित मानना है कि युवा तकनीकी रूप से दक्ष हो इसके लिए उन्हें लैपटाप उपलब्ध कराना चाहिए। हम प्रदेश के सभी युवाओं को काॅलेज में दाखिला लेने पर जाति धर्म के भेद-भाव से परे सभी को मुक्त लैपटाप देगें। सभी युवाओं को स्वामी विवेकानन्द युवा इंटरनेट योजना के अन्तर्गत प्रतिमाह एक जीबी इंटरनेट का डाटा मुफ्त दिया जायेगा।

श्री पाठक ने कहा अखिलेश राज्य में नौकरियों पर भ्रष्टाचार का ग्रहण लगा। राज्य में भर्ती प्रक्रिया भ्रष्टाचार की भेंट चढी। एक ओर लाखों पद रिक्त रहे, सरकार का काम-काज प्रभावित हुआ। दूसरी ओर बेरोजगार नौकरी के लिए सड़क पर मारा-मारा फिरता रहा सरकार विज्ञापनों युवाओं के उत्थान के दावे करती रही। लोक सेवा आयोग सवालों के घेरे में आया, नौजवान निराश हुआ। साक्षात्कार के नाम पर चाचा-भतीजावाद और भ्रष्टाचार भी चर्चा में रहा। भाजपा ग्रेट 3 और ग्रेट 4 की सरकारी नौकरियों मे संवैधानिक आरक्षण व्यवस्था का सम्मान करते हुए बिना जाति एवं धर्म के पक्षपात के भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए इंटरव्यू को समाप्त करेगी।
प्रदेश महामंत्री ने कहा अगले 5 वर्षो में 70 लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने का भाजपा का संकल्प है। प्रदेश में हर स्थापित उद्योग में 90 प्रतिशत नौकरियां प्रदेश के युवाओं के लिए आरक्षित हों यह सुनिश्चित किया जायेगा। 1000 करोड़ के स्टार्टअप कैपिटल वेंचर की फंड की स्थापना के साथ ही यह सुनिश्चित किया जायेगा कि इसके माध्यम से प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी से स्वालम्बन की दिशा में आगे बढाने का काम किया जायेगा। देश का सबसे बडा स्टार्टअप इन्क्यूवेटर राज्य में स्थापित किया जायेगा।
श्री पाठक ने कहा प्रत्येक तहसील में आधुनिक कौशल विकास केन्द्र स्थापित करते हुए इसके माध्यम से गांव के युवाओ को अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के मुकाबले के लिए तैयार करेगें। आवश्यक प्रशिक्षण के उपरान्त उनका प्लेसमेंट (स्थापन) बेहतर स्थानों पर हो, यह भी सुनिश्चित किया जायेगा।