बादल पर आरोप बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे: मोदी
फरीदकोट: मोदी ने वहां कहा कि पंजाब की सीमा इंटरनेशनल बॉर्डर से लगती है। सुरक्षा के लिए पंजाब को ऐसी सरकार चाहिए जो सुरक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध हो। मोदी ने कांग्रेस के उन आरोपों पर भी जवाब दिया जो कांग्रेस द्वारा प्रकाश सिंह बादल पर लगाए जाते रहते हैं। मोदी ने कहा कि इतने बड़े कद के नेता पर कोई आरोप लगाएगा तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पंजाब के फरीदकोट को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है।पीएम ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने पंजाब के नौजवानों को आतंकी रंग से रंगने का पाप किया है। वहीं बिना नाम लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, "एक दल के नेता पंजाब के सभी युवकों को नशेड़ी बता करके बदनाम करने का काम कर रहे हैं।"
मोदी ने आगे कहा कि ऐसे लोगों का बादल पर बोलना ठीक नहीं जो खुद ईमानदार नहीं हैं। मोदी ने कहा कि ऐसे आरोप लगाने वाले पंजाब के लोगों का भला नहीं सोच सकते। मोदी ने कहा कि बादलों ने हमेशा पंजाब और उसके किसानों के भले के लिए काम किया है।
केंद्र की योजनाओं की जानकारी देते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने किसानों के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू की थी। मोदी ने यह भी कहा कि पंजाब में जल्द ही इथेनॉल उत्पादन का प्लांट लगेगा।