बीएसएफ के सिर सजा सुपर स्पोट्र्स कप का ताज
टाईब्रेकर में ओएनजीसी को दी शिकस्त
लखनऊ। बीएसएफ ने बेहद उतार चढ़ाव भरे मुकाबले में ओएनजीसी को टाईब्रेकर में 5-3 से शिकस्त देकर अखिल भारतीय सुपर स्पोट्र्स कप फुटबॉल टूर्नामेंटका खिताब अपने नाम कर लिया। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले गये इस खिताबी मुकाबले में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों ने एक दूसरे खिलाफ गोल करने का अवसर मिले लेकिन मैच के 44वें मिनट में बीएसएफ के स्टार खिलाड़ी अविनाश थापा ने अपने साथी खिलाड़ी के सहयोग से गोल कर अपनी टीम को 1-0 की अहम बढ़त दिला दी। पहले हाफ में बीएसएफ की टीम 1-0 से आगे रही। इसके बाद दूसरे हाफ में ओएनजीसी ने हार नहीं मानी और मैदान पर गजब का खेल दिखाते हुए बीएसएफ की टीम के खिलाडिय़ों पर नकेल कसनी शुरू कर दी। मैच खत्म होने से पूर्व यानी 88वें मिनट में ओएनजीसी के सुखवीन्द्र ने गोल कर स्कोर को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद मैदान पर दोनों के बीच काफी तनाव देखा जा सकता था। निर्धारित समय तक यही स्कोर होने के बाद मैच टाईब्रेकर में चला गया। टाईब्रेकर में बीएसएफ की टीम ने ओएनजीसी की टीम को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। टाईब्रेकर में बीएसएफ की तरफ से मोहम्मद आसिफ, जखविदं्रर सिंह, विशाल और बंटी ने गोल दागे जबकि ओएनजीसी की तरफ से सत्यम और ओमकार ने गोल किये। इससे पूर्व फाइनल मैच का उद्घाटन राज्यपाल राम नाइक के द्वारा किया गया। बीएसएफ के विशाल को शानदार प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया जबकि बेस्ट गोलकीपर का अवॉॅर्ड ओएनजीसी के उबैद को दिया गया। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब बीएसएफ के अविनाश थापा को मिला। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने वाले मुज्मिल को दिया गया। इस अवसर पर केडी सिंह बाबू स्टेडियम के सेवानिवृत्त गाउंड मैन रामानंद यादव एवं स्पेशल ओलम्पिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले मोहम्मद हामिद को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
विजेता टीम बीएसएफ को दो लाख रुपया का पुरस्कार जबकि उपविजेता टीम एक लाख रुपये का इनाम दिया गया। समापन समारोह के अवसर पर दूरदर्शन उत्तर प्रदेश डिप्टी डायरेक्टर जनरल पीपी शुक्ला के द्वारा खिलाडिय़ों को पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर सुपर स्पोट्र्स सोसायटी सीईओ धीरेंद्र सिंह चौहन और अध्यक्ष प्रभुजोत सिंह, उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह, सचिव उमेश गुप्ता और अन्य लोग मौजूद थे।
द हारमनी बैंड ने बाधा समा
सुपर स्पोट्र्स सोसायटी के तत्वावधान में चल रही फुटबॉल प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले जहां एक ओर मैदान पर खिलाड़ी पसीना बहा रहे थे तो वहीं दूसरी ओर मैदान के बाहर द हारमनी बैंड ने अपनी आवाज से लोगों का मन मोह लिया। हारमनी बैंड की तरफ से कई फिल्मी गानों पर दर्शक नाचते नजर आये। इस बैंड की तरफ से जय हो, चक दे इंडिया जैसे फिल्मी गानों की प्रस्तुती की गई। मैदान में मैच देखने के लिए खास तैयारी की गई थी। खिलाडियों के संघर्ष पर दर्शकों ने खूब सराहा। मैच की समाप्ती के बाद ढोल-नगाडे से लोगों ने खूब मनोरंजन किया गया। द हारमनी बैंड की तरफ से हरिमोहन बिष्टï, अजय डिसूजा, इलाही जैसे कलाकारों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
राज्यपाल राम नाइक ने बढ़ावा खिलाडिय़ों का हौसला
सुपर स्पोट्र्स सोसायटी के तत्वावधान में चल रही फुटबॉल प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले को देखने के लिए खास तौर पर सूबे राज्यपाल राम नाइक मौजूद थे। इस अवसर पर उन्होंने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर राज्यपाल ने कहा सुपर स्पोट्र्स सोसायटी के द्वारा फुटबॉल को बढ़ावा दिया जा रहा है यह एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि यूपी इस समय चुनावी दंगल चल रहा है, जिसका केंद्र लखनऊ है। राजनीति की तरह खेलों का दंगल समांतर चल रहा है जिससे पता चल रहा है कि लखनऊ वाले खेलों के शौकीन। राज्यपाल ने कहा कि वह छात्र जीवन में बॉस्केटबॉल के खिलाड़ी रहे। उससे मिले शारीरिक एवं मानसिक स्वस्थ्यता का लाभ उन्हें अभी मिल रहा है। राज्यपाल के साथ ही मैच देखने के लिए विशेषरूप से वरिष्ठï पत्तकार टाइम्स ऑफ इंडिया के राजा बोस, सेवानिवृत्त मुख्य आयकर आयुक्त पूर्णिमा सिंह, समाज सेवक सुरेंद्र राजपूत और यूपीटीवी के चेयरमैन बृजेश मिश्र भी मौजूद थे।