‘आर एम एल ऐगटेक’ के कोष में ‘आइवी कैप वेंचर्स’ के ज़रिये $4 मिलियन की वृद्धि
मोबाइल फोन के द्वारा किसानों को ‘कृषि सम्बंधी सहायता व सुझाव’ देने वाली टेक्नोलॉजी कम्पनी, ‘आर एम एल ऐगटेक’, ने निजी इक्विटी फर्म ‘आइवी कैप वेंचर्स’ के माध्यम से, अपने कोष में $4 मिलियन की धनराशि की वृद्धि की है। इस धनराशि का उपयोग ‘आर एम एल ऐगटेक’ के ‘आई टी’ आधार को मजबूत करने तथा इसकी वर्तमान सेवाओं में नए उत्पादन एवं विशेषताओं को बढ़ाने के लिये किया जायेगा। 2016 में, ‘आइवी कैप वेंचर्स’ से अनेक किश्तों में, इस धनराशि का विकास किया गया।
‘आर एम एल ऐगटेक’ फसल की पैदावार तथा किसानों की आय बढ़ाने के लिये कृषि के विशिष्ट उपाय व समाधान प्रदान करता है। कम्पनी ने खेती की हर अवस्था के लिये मोबाइल-ऐप के द्वारा समाधान देने का उपाय विकसित किया है जैसे, मिट्टी का परीक्षण, क्या उगायें, कैसे उगायें, कब और कहां फसल को बेचें, आदि। ये सेवाएं स्मार्ट फोन पर, व्यक्तिगत रूप से विभिन्न भाषाओं में, तथा फोन-कॉल द्वारा आसानी से उपलब्ध हैं।
इस विषय में, ‘आइवी कैप वेंचर्स’ के फाउंडर एवं मैनेजिंग पार्टनर ( संस्थापक तथा प्रबंधक ), श्री विक्रम गुप्ता का कहना था कि, “ भारत का कृषि क्षेत्र एक ऐसे मोड़ पर है जहां भारत की खाद्य सुरक्षा निश्चित होनी है। और जिन चुनौतियों का हम सामना कर रहे हैं, उनके समाधान की क्षमता ऐग्रि-टेक सेक्टर ( कृषि-तकनीक क्षेत्र ) में ही है। हमने देखा कि ‘आर एम एल ऐगटेक’ के उत्पादन व कार्यनीति मॉडल (प्रॉडक्ट व स्ट्रैटेजी मॉडल) ने इन्ही विषयों पर कार्य करने को महत्व दिया है, अतः आने वाले समय में इसकी क्षमता कारगर होगी।“
अपना समर्थन देते हुए, ‘आर एम एल ऐगटेक’ के मैनेजिंग पार्टनर तथा सी ई ओ ( प्रबंधक तथा मुख्य अधिकारी ) , श्री राजीव तेवतिया ने कहा कि, “ हमें खुशी है कि आइवी कैप वेंचर्स ने हमारे व्यापार मॉडल में विश्वास जताया है। हमारा मानना है कि, गांवों में स्मार्ट फोन की पहुंच और सरकार द्वारा डिजिटल होने पर ज़ोर दिये जाने के कारण, अगले 2-5 सालों में, किसानों तक हमारी सेवाएं पहुंचने के स्तर में बहुत उन्नति होगी। कृषि के क्षेत्र में तकनीक का विकास होने से भी किसानों की आय में वृद्धि होगी। इसके द्वारा हम प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के, 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के, लक्ष्य की प्राप्ति में सहयोग देंगे।“