कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा का कांग्रेस से इस्तीफा
नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री एसएम कृष्णा ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया। यह समझा जा रहा है कि उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के तानाशाही रवैये और लोगों की बातें नहीं सुनने पर लिया है। उम्मीद की जा रही है कि इस फैसले की आधिकारिक घोषणा वे बेंगलुरु स्थित अपने निवास पर रविवार सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके कृष्णा ने अपना अपने इस्तीफा पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है। कृष्णा यूपीए-2 के दौरान मनमोहन सिंह की सरकार में विदेश मंत्री भी रह चुके हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र के राज्यपाल पद पर भी रह चुके हैं।