विधानसभा चुनाव के बाद लाया जाय आम बजट
अखिलेश ने मोदी को लिखा पत्र
लखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर मांग की है कि विधानसभा चुनाव के बाद ही रेल व आम बजट संसद में लाया जाना चाहिए।
सीएम ने पत्र में लिखा है कि चुनाव आयोग ने 23 जनवरी के पत्र के जरिए केंद्र सरकार से कहा है कि आगामी बजट में चुनाव आचार संहिता से प्रभावित पांच राज्यों के हित में कोई विशेष योजना घोषित न की जाए। ऐसे में यह प्रबल संभावना बन गई है कि देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य में आम बजट व रेल बजट में कोई विशेष लाभ या योजना नहीं मिल सकेगी। इसका प्रतिकूल असर यूपी के विकास कार्यों व बीस करोड़ आबादी के हितों पर पड़ेगा।
सीएम ने कहा है कि वह फरवरी मार्च 2012 में भी चुनावों को देखते हुए तत्कालीन केंद्र सरकार ने निष्पक्षता बनाये रखने के लिए विधानसभा चुनाव बाद बजट व रेल बजट लाने का निर्णय लिया था। ऐसे में जनता का नुमांइदा होने के नाते वह अनुरोध करते हैं कि चुनाव बाद बजट पेश करने पर विचार किया जाए ताकि यूपी के विकास व जनता के हित में योजनाओं की घोषणा की जा सके।