लखनऊ:गणतंत्र दिवस के अवसर पर उम्मीद संस्था द्वारा आर्थिक रूप से अक्षम बच्चो के साथ उम्मीद शिक्षालय में गणतंत्र दिवस मनाया गया एवं लखनऊ शहर में नगर निगम के सफाई करने वाले सफाई कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया I सम्मान का उद्देश्य सफाई कर्मचारियों को भी सम्मान देना और उनका भी हौसला वर्धन करना रहा I उम्मीद शिक्षालय आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो को शिक्षा प्रदान करती है एवं ट्यूशन सेण्टर भी चलाती है I

कार्यक्रम में बच्चो ने कई देश भक्ति के गानों पर अपनी प्रस्तुति दी जिसमे देश रंगीला, भारत हमको जान से प्यारा है, बम बम बोले मस्ती में डोले, प्रेय फ़ॉर इंडिया, जय हो आदि एवं कई गाने भी गाए जैसे मेरा मुल्क मेरा देश, हिन्द देश के निवासी, हर करम अपना करेंगे आदि I

कार्यक्रम के अतिथिगणों में मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली जी, नव भारत टाइम्स के संपादक श्री सुधीर मिश्रा जी, सीतापुर रोड नवीन मंडी के सचिव श्री डी0के0 वर्मा जी, भूतनाथ बाजार के अध्यक्ष श्री देवेंद्र गुप्ता जी, मराठी समाज के अध्यक्ष श्री उमेश पाटिल जी, सोना व्यापारी श्री विश्वजीत सिंह जी, उम्मीद संस्था की अध्यक्ष श्री उषा अवस्थी जी, उम्मीद संस्था की उप सचिव सुश्री आराधना सिंह, लखनऊ बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री दिलीप सिंह जी उपस्थित रहे I

कार्यक्रम में उम्मीद संस्था की वीरांगना कॉप्स एवं वीरांगना वार्डन के साथ साथ राज प्रभारी श्रीमती रीता सिंह, उम्मीद के संयोजक रमेश वर्मा, उम्मीद संस्था के अध्यापकगण श्री शहीद जी, रेशमा जी एवं उम्मीद संस्था के महत्पूर्ण कार्य सहयोगी श्रीमती प्रमिला सिंह, मनु सिंह, सिद्धेश्वरी सिंह, फरहीन, गुड्डू, अरशद, नीतू आदि ने अपना बहुत योगदान दिया I