यूपी चुनाव: कांग्रेस ने 25 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी से गठबंधन के बाद बुधवार देर शाम कांग्रेस ने 25 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी. इससे पहले कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. कांग्रेस ने अब तक 68 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.
गठबंधन के मुताबिक कांग्रेस प्रदेश में 105 और समाजवादी पार्टी 298 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. लिहाजा अभी 37 उम्मीदवारों की घोषणा होनी बाकी है.
कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची:
हरगांव से बनवारी लाल कनौजिया
लहरपुर से अनिल कुमार वर्मा
रामपुरखास से अराधना मिश्रा
सांडी से ओमेंद्र कुमार वर्मा
मोहान से भगवानदास कटेरिया
भगवंतनगर से अंकित परिहार
गोविंदनगर से अंबुज शुक्ला
किदवईनगर से अजय कपूर
कानपुर कैंट से सुहेल अंसारी
घाटमपुर से नंदराम सोनकर
बछरावां से सुशील पासी
माधवगढ़ से विनोद चतुर्वेदी
काल्पी से उमाकांति सिंह
झांसी नगर से राहुल राय
राठ से गयादीन अनुरागी
तिंदवारी से दलजीत सिंह
नरैनी से भरतलाल दिवाकर
बांदा से विवेक कुमार सिंह
मानिकपुर से संपत पाल
हुसैनगंज से ऊषा देवी
चायल से रामयज्ञ द्विवेदी
सोरांव से जवाहरलाल दिवाकर
इलाहाबाद उत्तरी से अनुग्रह नारायण सिंह
बारा से सुरेश कुमार वर्मा
कोरांव से रामकृपाल कोल
उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से 8 मार्च के बीच सात चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी के अखिलेश धड़े के बीच गठबंध के बावजूद बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा.