एडेलैड : डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड की शतकीय पारी और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए हुई 284 रनों की रिकॉर्ड ओपनिंग पार्टनरशिप की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया ने आज यहां पांचवें और अंतिम वनडे मैच में पाकिस्‍तान की टीम को आसानी से 57 रन से हरा दिया. पहले बैटिंग करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर्स में सात विकेट खोकर 369 रन बनाए, जवाब में बल्‍लेबाजी करते हुए पाकिस्‍तान की ओर से ओपनर शर्जील खान ने 79 रन और युवा बाबर आजम ने शतक (100 रन) बनाया, लेकिन इन दोनों के आउट होते ही टीम की चुनौती ने दम तोड़ दिया. पाकिस्‍तान के कदम 49.1ओवर में 312 रन पर जाकर ठहर गए. शोएब मलिक को मैच में रिटायर होना पड़ा था. इस तरह पांच वनडे मैचों की सीरीज 4-1 से ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के नाम रही.डेविड वार्नर मैच और सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से शुरुआती तीनों विकेट मिचेल स्टार्क ने लिए.उन्‍होंने अजहर अली (6) और शर्जील खान (79) और मोहम्मद हफीज (3) को आउट किया. वहीं, शोएब मलिक 10 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गए, उनकी बाईं कलाई में चोट आई है. बाबर आजम के रूप में पाक टीम का चौथा विकेट हेजलवुड ने लिया. बाबर ने 100 रन (सात चौके, एक छक्‍का) की पारी खेली. पाक टीम का पांचवा और छठा विकेट क्रमश: मो. रिजवान (6) और उमर अकमल के रूप में गिरा, ये दोनों ही विकेट तेज गेंदबाज पैट कुमिंस के खाते में आए हैं. अकमल के आउट होने के बाद मैच पूरी तरह से ऑस्‍ट्रेलिया के पक्ष में आ गया. पाकिस्‍तान का सातवां विकेट मो. आमिर (17), आठवां विकेट हसन अली (13) और नौवां विकेट वहाब रियाज (17) के रूप में गिरा. ऑस्‍ट्रेलिया के लिए मिचेल स्‍टार्क ने चार और पैट कुमिंस ने दो विकेट लिए.