आंध्र प्रदेश: हीराखंड एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 32 की मौत
विजयनगरम: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के कारण कम से कम 32 लोग मारे गए और करीब 54 लोगों के घायल होने की खबर है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. रेलवे की रिलीफ़ ट्रेन मौके पर पहुंच गई है. राहत और बचाव का काम जारी है. इस बीच, रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं.
यह घटना कल शनिवार देर रात करीब 11 बजे उस समय हुई जब ट्रेन जगदलपुर से भुवनेश्वर के लिए जा रही थी.
घटना में मृतकों को 2-2 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार, जबकि मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपये बतौर मुआवज़ा देने का ऐलान किया गया है.
ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी जेपी मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या-18448) के सात कोच और इंजन कुनेरु स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. इंजन के अलावा लगेज वैन, दो जनरल कोच, दो स्लीपर कोच, एक एसी थ्री टीयर और एक टू टीचर कोच पटरी से उतर गए.
घायलों को परबतीपुरम और रायगढ़ के दो अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.
मिश्रा ने आगे कहा कि डॉक्टरों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. विजयनगरम और रायगढ़ जिला प्रशासन बचाव अभियान में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं. ट्रेन में 22 कोच लगे थे.
इस घटना के चलते रायगढ़ और विजयनगरम रूट पर रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं. कई ट्रेनों का रूट बदला गया है.
रेल मंत्रालय द्वारा किए गए कई ट्वीट में जानकारी देते हुए बताया गया कि 'कुल 4 दुर्घटना राहत वैन विभिन्न स्थानों से पहुंची हैं. घायलों को नजदीकी अस्पतालों तक पहुंचाने और उनके उपचार को प्राथमिकता दी जा रही है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु व्यक्तिगत रूप से मामले की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्यों को सुनिश्चित करने को कहा है.
कुनेरु स्टेशन रायगढ़ से 35 किलोमीटर दूर विजयनगरम में है और यह इलाका माओवाद से प्रभावित है.
यात्रियों को ब्रह्मपुर, पलासा और विजयनगरम तक निशुल्क पहुंचाने के लिए पांच बसों की व्यवस्था की गई है.