निर्वाचन आयोग ने रक्षा मंत्रालय को चेताया
पीएम मोदी का आधिकारिक दौरा चुनावी सभा ना बने
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (21 जनवरी) को संयुक्त कमांडर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए देहरादून जाएंगे। इसपर विपक्ष ने मुख्य चुनाव आयोग से मोदी की शिकायत की। इसपर EC ने रक्षा मंत्रालय को कहा है कि उन्हें इस बात का ख्याल रखना होगा कि आधिकारिक दौरे को जनसभा के साथ मिलाया ना जाए। चुनाव आयोग ने आगे कहा है कि इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि मोदी वहां से कोई ऐसी घोषणा ना करें जिसका प्रभाव आने वाले चुनाव पर पड़े। गौरतलब है कि उत्तराखंड में भी अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं। कांग्रेस ने इस कार्यक्रम की टाइमिंग पर सवाल उठाया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री को उन राज्यों के दौरे से बचना चाहिए जिनमें चुनाव होने वाले हैं। यह अच्छी आदत नहीं है।’
चुनाव आयोग के विशेष प्रमुख सचिव आरके श्रीवास्तव ने 20 जनवरी को एक पत्र लिखा और उसे केंद्र रक्षा सचिव को भी भेजा। उसमें लिखा था कि कमांडर्स की कॉन्फ्रेंस के होने से उन्हें कोई परेशानी नहीं है। लेकिन गणमान्य व्यक्तियों को इस बात का ख्लाल रखना होगा कि कौन-कौन वहां शामिल हो रहा है।
मुख्य चुनाव आयोग ने उत्तराखंड के मुख्य चुनाव आयुक्त को भी उस लेटर की कॉपी भेजी है। रक्षा मंत्रालय को साफ निर्देश है कि आधिकारिक दौरान जनसभा ना बनने पाए। यह भी कहा गया है कि वहां मोदी द्वारा कोई मीडिया ब्रीफिंग, मीडिया से बातचीत, प्रेस रिलीज या फिर जवानों या फिर भूतपूर्व सैनिक के लिए भी कुछ घोषणा नहीं की जानी चाहिए।